विमान उड़ा रहे पायलट ने कैमरे में कैद किया 'स्वर्ग' का नजारा, वायरल हुआ वीडियो

वायरल हो रहा यह वीडियो एक पायलट द्वारा कैप्चर किया गया है, जिसमें दिख रहा नजारा किसी 'जन्नत' से कम नहीं है. वीडियो देखकर आप खुद ही समझ जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
दिल छू लेने वाला नजारा कैमरे में हुआ कैद.

Pilot Captures Incredible Video: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो पलक झपकते ही वायरल हो जाते हैं, जिनमें कई बार फ्लाइट से उड़ते हुए लोग कैमरे में कुछ ऐसा कैप्चर कर लेते हैं, जिसे देखकर खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसे देखकर आपका भी दिन बन जाएगा और आप भी इस नजारे को बार-बार देखने को मजबूर हो जाएंगे. दरअसल, वायरल हो रहा यह वीडियो एक पायलट द्वारा कैप्चर किया गया है, जिसमें दिख रहा नजारा किसी 'जन्नत' से कम नहीं है. वीडियो देखकर आप खुद ही समझ जाएंगे.

दिल छू लेने वाला नजारा कैमरे में हुआ कैद

कई बार ऐसे वीडियो इंटरनेट पर देखने को मिल जाते हैं, जो किसी खूबसूरत से कम नहीं लगते. हाल ही में एक ऐसा ही वायरल वीडियो लोगों का दिल छू रहा है. दरअसल, हाल ही में विमान उड़ा रहे एक पायलट ने अपने कैमरे में जो नजारा कैद किया, वह हैरान करने देने वाला है, जिसे शायद वे कभी ना भूल पाएं. पायलट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि, देखकर ऐसा लग रहा था मानों चारों ओर रंगीन पर्दे हों. इस वीडियो को अब तक 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 48 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. 

यहां देखें वीडियो

हरे और लाल चमकीले पर्दे जैसी है नॉर्दन लाइट्स 

वीडियो को बनाने वाले पायलट का नाम थॉमस बताया जा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए थॉमस ने कैप्शन में बताया है कि, 'मैंने सबसे सुंदर ऑरोरा बोरेलिस (नॉर्दन लाइट्स) देखी है. कल रात की बहुत ही खूबसूरत ऑरोरा बोरेलिस. हरे और लाल चमकीले पर्दे. ये दुर्लभ नजारा नीदरलैंड से भी दिखाई दे रहा था.' वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'क्या आप नॉर्दन लाइट्स के अंदर उड़ सकते हैं?' इस सवाल पर थॉमस ने यूजर को जवाब दिया कि, 'बिल्कुल. कोई नुकसान नहीं होगा. ये बिल्कुल सुरक्षित है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये कितना खूबसूरत है, ऐसे नजारे के साथ फ्लाइंग पर फोकस मुश्किल है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'यार, तुम्हारा ऑफिस व्यू मेरे से बेहतर है.'

क्या है नॉर्दर्न लाइट्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, प्रकृति की खूबसूरती को दिखाती नॉर्दर्न लाइट्स यानि की औरोरा बोरियालिस को पृथ्वी का सबसे बड़ा लाइट शो माना जाता है, जो वैज्ञानिकों को भी हैरान कर चुकी हैं. अब तक इसके पीछे का सही वजह किसी को नहीं पता. वैज्ञानिकों की मानें तो जियोमैग्नेटिक स्टॉर्म के दौरान शक्तिशाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स की वजह से नॉर्दर्न लाइट्स पैदा होती हैं.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Donald Trump को Vladimir Putin का चैलेंज..रोक सको तो रोक लो! | X Ray Report