ताजमहल के सामने अनुपम खेर ने गुरु रंधावा से कहा- 'मुझे गाना सीखना है', देखें मज़ेदार वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अनुपम खेर गुरु रंधावा को गुरु बना रहे हैं. वो गाना सीखने के लिए निवेदन कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है. इस वीडियो को गुरु रंधावा ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

अनुपम खेर देश के महान कलाकारों में से एक हैं. उन्होंने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. अपनी एक्टिंग से सबको चौंकाने वाले अनुपम खेर सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं. उनका वीडियो हमेशा वायरल होता रहता है. अभी हाल ही में उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गुरु रंधावा के साथ ताजमहल के सामने खड़े हैं. अनुपम खेर गुरु रंधावा से निवेदन कर रहे हैं कि उन्हें गाना सिखाया जाए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को बहुत ही ज़्यादा पसंद आ रहा है.

देखें वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अनुपम खेर गुरु रंधावा को गुरु बना रहे हैं. वो गाना सीखने के लिए निवेदन कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है. इस वीडियो को गुरु रंधावा ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है. इसके साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- ताजमहल के सामने मुझसे रोमांटिक गाना गाने को कहा गया. अनुपम खेर सीखना चाहते हैं. जय हो.

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर 1 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही शानदार वीडियो है. दोनों को एक साथ देखकर अच्छा लगा. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- सर, आप गुरु को एक्टिंग सीखा दीजिए.

Featured Video Of The Day
Meerut Dalit Woman Murder: दबंगों की दहशत, हत्या और अपहरण, दलित महिला की हत्या, बेटी को उठाया