इंग्लैंड में ‘चिकन’ खाने के लिए ड्राइवर ने बीच रास्ते में ही रोक दी बस, लोगों ने कहा- ये भी इंसान हैं, इन्हें भी भूख लगती है

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बस ड्राइवर दौड़ कर सड़क को पार करता है और एक चिकन दुकान में चला जाता है. यह वीडियो इंग्लैंड के साउथहॉल का बताया जा रहा है, जो काफी वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

भूख सबको लगती है, प्यास सबको लगती है. ऐसे में लोग खाना खाते हैं और पानी पीते हैं. कई बार समय नहीं मिलने के कारण लोग रास्ते में, मेट्रो के अंदर, बस के अंदर या फिर चलते-चलते खाना खा लेते हैं. आम लोगों के पास तो इतना भी समय होता है, मगर सोचिए पुलिसकर्मी, बस ड्राइवर के पास बिल्कुल समय नहीं होता है. ऐसे में कोशिश करते हैं कि जब भी उन्हें मौका मिले वो कुछ खाना खा लें. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बस ड्राइवर अपनी बस को भगवान के भरोसे छोड़ कर चिकन खाने चला जाता है.

देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बस ड्राइवर दौड़ कर सड़क को पार करता है और एक चिकन दुकान में चला जाता है. यह वीडियो इंग्लैंड के साउथहॉल का बताया जा रहा है, जो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर कई लोगों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक पक्ष ड्राइवर के पक्ष में हैं और दूसरा पक्ष उनके खिलाफ है.

Advertisement

इस वीडियो को ub1ub2 नाम के यूज़र ने शेयर किया है. इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है. इसमें दिक्कत क्या है, क्या ड्राइवर को भूख नहीं लगती है? वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ड्राइवर के पास समय की कमी होती है, ऐसे में समय मिलते ही वो कुछ खा लेता है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Employment पर World Bank Report क्यों है खास, Education Minister Dharmendra Pradhan ने बताया