पेड़ के तने से झांकती दिखीं डरावनी उंगलियां, 'भूतिया' पैर समझ डरे लोग, देखें कुदरत से जुड़ा दिलस्प राज

हाल ही में एक आईएफएस अधिकारी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यह तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर लोगों की हालत खराब हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पेड़ के अंदर दबी दिखी ऐसी चीज कि हर कोई हो गया कंफ्यूज.

सोचिए क्या हो जब आप किसी जंगल की सैर पर निकलें और अचानक से आपकी नजर पड़े पांच उंगलियों वाले एक पंजे पर. किसी पेड़ के तने के पीछे से झांकती हुई या फिर किसी लकड़ी के नीचे दबी हुई ये उंगलियां भी ऐसी जो पूरी तरह काली-नीली पड़ चुकी हों, जिनके नाखून के नीचे खून भी जम चुका हो. यकीनन ये नजारा देखकर क्या गुजरेगी इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. हो सकता है कि सैर का सारा उत्साह ही काफूर हो जाए. ये भी हो सकता है कि, डर के मारे घर की तरफ उल्टी दौड़ लगा दें. एक्स पर एक आईएफएस ने ऐसी ही डरावनी उंगलियों की एक तस्वीर शेयर की है. इसे भूतिया समझ कर डरने से पहले उनकी हकीकत जरूर जान लीजिए. हो सकता है अगली बार सैर पर जाएं और ऐसा कुछ नजर आए तो आप डरें नहीं, बल्कि उसके विज्ञान को समझ लें.

तने से झांकती डरावनी उंगलियां

आईएफएस प्रवीण कासवान ने ट्विटर पर ये पिक शेयर की है. इस पिक में पेड़ का तना नजर आ रहा है. इस तने के नीचे से पैर की उंगलियां झांकती दिखाई दे रही हैं. पहली नजर में ऐसा लगता है कि पैर की ये उंगलियां यहां सड़ रही हैं या फिर ये कोई अजीबोगरीब डरा देने वाला 'भूतिया' पैर है. इस पिक को शेयर करते हुए आईएफएस प्रवीण कासवान ने ये सवाल भी किया है कि, आपको अगर जंगल ऐसा कुछ नजर आए तो आप पर क्या गुजरेगी. क्या आप जानते हैं ये क्या है? जिस पर यूजर खुद उनसे सवाल कर रहे हैं कि, ये क्या है. एक यूजर ने लिखा कि, ये बहुत क्रीपी है. एक यूजर ने लिखा कि, ये 'भूतनी' के उल्टे पैर हैं.

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

डरावनी उंगलियों का रहस्य

आईएफएस प्रवीण कासवान ने ये सवाल करने के बाद खुद ही जानकारी भी दी है कि, ये उंगलियां असल में हैं क्या. इसके अगले ट्वीट में उन्होंने बताया है कि ये Xylaria Polymorpha है, जो कि एक किस्म की फंगस है. इसे आम बोलचाल में डेड मैन फिंगर भी कहा जाता है. आईएफएस की पोस्ट के मुताबिक, ये एक किस्म की Saprobic फंगस होती है, जो कि किसी पेड़ के तने से या लकड़ी में हो सकती है, जो सड़ रही हो. ये काफी कुछ इंसानी उंगलियों की तरह ही नजर आती है.

Advertisement

ये Video भी देखें: Lok Sabha Elections: 18 साल से काम कर रही है अमूल फैक्ट्री में, यूनिफार्म पर है गर्व

Advertisement

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan के घर Recreate किया Crime Scene | Delhi Election: BJP आज जारी करेगी Manifesto पार्ट-2