अगर गणित में जीनियस तो इस सवाल का जवाब क्या होगा? कोई 8 बता रहा है तो कोई 13

वैसे क्या लगता है आपको? इस प्रश्न का क्या जवाब होगा? अगर आप जवाब जान चुके हैं तो कमेंट करके बताएं, साथ ही साथ इसे छात्रों के साथ ज़रूर शेयर करें.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins

गणित एक ऐसा विषय है, जिसे कई लोग पसंद करते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हें बिल्कुल भी गणित पसंद नहीं हैं. ख़ैर, इन सबके बावजूद, सोशल मीडिया पर एक सवाल भयंकर तरीके से वायरल हो रहा है. इस सवाल का जवाब बहुत ही कम लोग दे रहे हैं. दरअसल, ट्विटर पर एक सवाल पूछा गया है, जिसका जवाब आपको देना है. कुछ यूज़र्स ने बताया भी, मगर अभी भी जवाब रहस्य है. अगर आपको लगता है कि इस सवाल को हल कर पाएंगे तो कमेंट करके ज़रूर बताएं.

सवाल देखें

इस सवाल को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने अपने तरीके से जवाब दिया है. आइए कुछ जवाब दिखा देते हैं.

एक यूज़र का ये जवाब है

एक यूज़र का 9 जवाब आया

Advertisement

इन महाशय का 420 आया

Advertisement

उत्तर 1 आएगा

@NoContextHumans नाम के ट्विटर हैंडल से इस प्रश्न को पूछा गया है. इसे 11 लाख से ज़्यादा लोगों ने देखा है. 24 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इसे लाइख किया है. हज़ारों लोगों ने इस ट्वीट पर अपना जवाब दिया है.

Advertisement

वैसे क्या लगता है आपको? इस प्रश्न का क्या जवाब होगा? अगर आप जवाब जान चुके हैं तो कमेंट करके बताएं, साथ ही साथ इसे छात्रों के साथ ज़रूर शेयर करें.

Advertisement

'बकवास चाय' पिलाने वाले 'ओम प्रकाश' शायरी क्यों सुनाते हैं? बकैती के मामले में बनारस भी फेल है

Featured Video Of The Day
Trump Tariff: America में Trump, Elon Musk के खिलाफ लोगों का आक्रोश और विरोध क्या गुल खिलाएगा?