पति-पत्नी में बीच सड़क पर शुरु हो गई हाथापाई, पत्नी ने पति के सिर पर मारा बर्तन, फिर जो हुआ... लोग बोले- On the spot फैसला

Husband Wife Fight Video: इंटरनेट पर पति-पत्नी के बीच हाथापाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसपर लोगों के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पति-पत्नी में बीच सड़क पर शुरु हो गई हाथापाई, पत्नी ने पति के सिर पर खींचकर मारा बर्तन, फिर जो हुआ...

Husband Wife Fight Video: आप कभी नहीं जानते कि सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते समय आपको क्या देखने को मिल सकता है. इसमें अजीब से लेकर बिल्कुल हैरान करने वाला भी हो सकता है और हमारे पास इसका सबूत है. इंटरनेट पर पति-पत्नी के बीच हाथापाई का एक वीडियो (Husband Wife Fight Video) वायरल हो रहा है. जिसपर लोगों के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं, हमें उम्मीद है कि इस वीडियो को देखने के बाद आपका रिएक्शन भी कुछ ऐसा ही होगा.

वायरल हो रहे इस वीडियो को हसना जरूरी है नाम के एक पेज ने ट्विटर पर शेयर किया है. 15-सेकंड की क्लिप में, एक अधेड़ उम्र के जोड़े को जबरदस्त हाथापाई करते हुए देखा जा सकता है. महिला अपने पति को सडक़ों पर बर्तन से पीट रही थी. वह शख्स किसी तरह उसके हाथ से बर्तन छीन पाया और उसने भी महिला पर हमला करने की कोशिश की. महिला ने बर्तन वापस छीनने की कोशिश की और इस दौरान अपने पति को थप्पड़ भी मार दिया. हम मजाक नहीं कर रहे हैं, आप वीडियो में खुद देख लीजिए.

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "कपल गोल्स."

देखें Video:

ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को 44 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ट्विटर यूजर्स वीडियो देख हैरान थे, लेकिन कमेंट सेक्शन में अपनी प्रफुल्लित करने वाली प्रतिक्रियाओं को शेयर किया. एक यूजर ने लिखा, "अच्छा है मैं सिंगल हूं." एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "14 फरवरी के बाद."

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में आग, किसकी लापरवाही? गीता प्रेस प्रमुख ने क्या बताया?