पति-पत्नी की नोंक-झोंक भरी ABCD का वीडियो देख लोट-पोट हुए नेटिजन्स

सोशल मीडिया पर एक वायरल ट्रेंड को फॉलो करते हुए एबीसीडी के जरिए मीठी नोकझोंक कर रहे पति-पत्नी का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोशल मीडिया पर छाया पति-पत्नी का ABCD वाली नोकझोंक का वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हर दिन कोई न कोई नया ट्रेंड चलता रहता है. आम यूजर्स से लेकर क्रिएटर्स तक इन ट्रेंड्स को फॉलो करते हुए वीडियोज बनाते हैं. कुछ समय पहले एबीसीडी के जरिए बातचीत करने का ट्रेंड चला था, जिसमें एक व्यक्ति के ए से कुछ बोलने पर दूसरा व्यक्ति बी से कुछ बोलता है और इस तरह जेड पर जाकर रूकते हैं. इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए एबीसीडी के जरिए मीठी नोकझोंक कर रहे पति-पत्नी का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. नेटिजन्स को नोक-झोंक से भरा कपल का मजेदार वीडियो काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो लाखों में व्यूज और लाइक्स बटोर रहा है.

'मंकी जैसे नखरे हैं... नीम जैसी जुबान है'

इंस्टाग्राम पर इन दिनों एक कपल का नोंक-झोंक भरा वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पति-पत्नी मजेदार अंदाज में झगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. एबीसीडी के तर्ज पर इस खट्टी-मीठी लड़ाई में कभी पति तो कभी पत्नी एक दूसरे पर भारी पड़ते हुए नजर आ रहे हैं. पति अपनी पत्नी को 'आवाज नीचे', 'गोली सोडा हो तुम', 'कद्दू जैसी शक्ल है' और 'मंकी जैसे नखरे हैं' जैसी बातें कहता है'. वहीं पत्नी अपने पति को 'डंडा लेकर आऊंगी', 'नीम जैसी जुबान है', 'लोमड़ी जैसी अक्ल है', 'एक्स्ट्रा ड्रामा मत करो' और 'जालिम आदमी' जैसी बातें कहती है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोट-पोट हुए नेटिजन्स

पति-पत्नी के बीच चल रही मीठी नोंक-झोंक का यह मजेदार वीडियो नेटिजन्स को काफी पसंद आ रहा है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 2.7 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. करीब 14.6 लाख लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और इसे अन्य 60.7 लाख यूजर्स के साथ शेयर किया है. वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'अब इसे कहते हैं परफेक्ट कपल.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'आजकल के बच्चे अब इसी एबीसीडी को याद रखेंगे.'

Advertisement

ये भी देखेंः- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: सेना का जिक्र कर LIVE TV पर Emotional हो गईं Shazia Ilmi | Muqabla