घर के लिए प्रोजेक्टर खरीदना चाहता था पति, पत्नी ने पैसे बचाने के लिए किया जुगाड़, खुद ही बना डाला शानदार Projector

यह पोस्ट 19 मार्च को शेयर की गई थी और देखते ही देखते यह वायरल हो गई. इंटरनेट को इस महिला के शानदार जुगाड़ से प्यार हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
घर के लिए प्रोजेक्टर खरीदना चाहता था पति, पत्नी ने पैसे बचाने के लिए किया जुगाड़

इंटरनेट इस देसी पत्नी के शानदार जुगाड़ (jugaad) का दीवाना हो गया है. उनके पति रंजीत ने सलाह दी कि वे कमरे में एक रोलेबल मोटराइज्ड प्रोजेक्टर (projector) स्क्रीन लगाएंगे ताकि वे आराम से फिल्में देख सकें. जिसके लिए उन्हें 20-25 हजार रुपये के बीच कुछ खर्च करना होगा. क्या आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि पत्नी ने आगे क्या किया?

वह एक शानदार जुगाड़ लेकर आई जिससे उनके काफी पैसे बच गए. उसने एक सफेद चादर निकाली और उसे चारों तरफ से लपेट दिया और अपने पति से कहा कि वह इस पर कुछ भी देख लें.

रंजीत ने अपने जुगाड़ प्रोजेक्टर की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, "जुगाड़: मैं अपनी पत्नी से कह रहा था कि हम कमरे में एक रोलेबल मोटराइज्ड प्रोजेक्टर स्क्रीन लगा सकते हैं... इसकी कीमत लगभग 20-25 हजार रुपये होगी. उसने 4 क्लिप के साथ इस शीट को बाहर निकाला और कहा कि इस पर देखो!"

देखें Photos:

यह पोस्ट 19 मार्च को शेयर की गई थी और देखते ही देखते यह वायरल हो गई. इंटरनेट को इस महिला के शानदार जुगाड़ से प्यार हो गया. एक यूजर ने लिखा, "उसने आपके 20-25 हजार बचाए...ताकि आप उसे उसकी पसंदीदा खरीदारी की जगह पर ले जा सकें...शुभकामनाएं." दूसरे यूजर ने लिखा, "हमेशा अपनी पत्नी की बात सुनो, इससे न सिर्फ पैसे बचते हैं बल्कि मानसिक शांति भी मिलती है."

Featured Video Of The Day
Myanmar Earthquake: भूकंप के 5 दिन बाद भी म्यांमार में मलबे से निकले 4 लोग ज़िंदा। क्या आस बची है?
Topics mentioned in this article