चीन ने कराई दुनिया की पहली ह्यूमनॉइड रोबो हाफ मैराथन, 21KM तक इंसानों के साथ दौड़ते दिखे रोबोट

Robot Race: चीन के यिजुआंग में 21 ह्यूमनॉइड रोबोट्स ने 21.1 किमी की दौड़ में इंसानों के साथ भाग लिया. 'तियांगोंग अल्ट्रा' ने रोबोट वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बीजिंग में पहली बार ह्यूमनॉइड रोबोट्स ने इंसानों के साथ दौड़ी हाफ मैराथन

China Human VS Robot Race: ये तो सभी जानते हैं कि टेक्नोलॉजी की दौड़ में चीन दुनिया में कितना आगे है. इसका शानदार उदाहरण बीजिंग में देखने को मिला है. दरअसल, हाल ही में बीजिंग ने दुनिया की पहली ह्यूमनॉइड रोबोट मैराथन का आयोजन किया. इस अनोखी मैराथन में रोबोट्स ने इंसानों के साथ 21 किलोमीटर लंबी दौड़ पूरी की. बताया जा रहा है कि, बीजिंग के इकोनॉमिक-टेक्नोलॉजिकल जोन में यह ऐतिहासिक रेस हुई, जिसमें ढलानों और मोड़ों वाले ट्रैक पर दौड़ते हुए रोबोट्स ने एआई और इंजीनियरिंग की असली ताकत दिखा दी. यकीन न हो तो खुद ही देख लीजिए.

रोबोट्स और इंसानों की ऐतिहासिक दौड़ (Beijing Half-Marathon)

बीजिंग के यिजुआंग में आयोजित हाफ मैराथन में पहली बार 21 ह्यूमनॉइड रोबोट्स ने हजारों मानव धावकों के साथ 21.1 किमी की दौड़ में भाग लिया. इस आयोजन में चीनी कंपनियों जैसे DroidVP, Noetix Robotics और Beijing Innovation Center of Human Robotics द्वारा विकसित रोबोट्स ने हिस्सा लिया.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

'तियांगोंग अल्ट्रा' की शानदार प्रदर्शन (Human-Robot Competition)

Beijing Innovation Center द्वारा विकसित 'तियांगोंग अल्ट्रा' नामक रोबोट ने 2 घंटे 40 मिनट में दौड़ पूरी कर रोबोट वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया. इसकी सफलता का श्रेय इसके उन्नत रनिंग एल्गोरिदम और उच्च संरचना को दिया गया.

Advertisement

तकनीकी चुनौतियां और उपलब्धियां (humanoid robots marathon)

हालांकि, सभी रोबोट्स को सफलता नहीं मिल सकी. कुछ रोबोट्स दौड़ की शुरुआत में ही गिर गए, जबकि अन्य तकनीकी समस्याओं जैसे ओवरहीटिंग और बैटरी फेलियर का सामना करते हुए दौड़ पूरी नहीं कर सके. केवल छह रोबोट्स ही पूरी दौड़ पूरी कर पाए.

Advertisement

भविष्य की ओर एक कद (AI in Sports)

इस आयोजन को चीन की रोबोटिक्स और एआई में प्रगति का प्रतीक माना जा रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे कार्यक्रम रोबोट्स की वास्तविक दुनिया में उपयोगिता और विश्वसनीयता को परखने में मदद करते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- जानें क्यों एक टूटा हुआ पुराना गमला 56 लाख रुपये में बिका

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Cloud Burst: जम्मू-कश्मीर में फटा बादल... हाईवे पर फंसे लोगों ने क्या बताया?