बच्चे ने पहले पकड़ा अजगर का मुंह और फिर की शान से सवारी, वीडियो देख कहेंगे, इसे तो नेशनल ज्योग्राफिक में जाना चाहिए

दिल दहला देने वाले इस वीडियो में एक छोटे से बच्चे को विशाल अजगर के साथ देखा जा रहा है. इस दौरान बच्चे के छूते ही अगले ही पल बच्चा अजगर से लिपट जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अजगर से पंगा लेना बच्चे को पड़ा भारी, अगले ही पल जकड़ लिया

सांप....जिसके नाम भर से ही ज्यादातर लोगों के डर के मारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं, सोचिए अगर वो सामने कुंडली मारकर बैठ जाए, तो क्या होगा? यकीनन पल भर में ही आपकी भी सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाएगी. यूं तो सांप की कई प्रजातियां होती है, जो अपनी एक फूंकार से ही जानवर तो जानवर इंसान को भी मौत की नींद सुला सकती हैं, बावजूद कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इन्हें पालतू समझने और इनसे फ्रेंडली होने की गलती कर बैठते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों की हालत खराब कर रहा है, जिसमें एक बच्चा विशाल से अजगर के साथ खेलता नजर आ रहा है, आगे जो होता है, उसे देखकर यकीनन आपकी भी डर के मारे चीखें निकल जाएगी.

यहां देखें वीडियो

दिल दहला देगा ये वीडियो

इस चौंका देने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक छोटा सा बच्चा विशाल से अजगर के पास पहुंच जाता है और उसे छूने की गलती कर बैठता है. वीडियो में आगे आप देखेंगे कि, कैसे बच्चा अजगर का मुंह पकड़कर उसे उठाने की कोशिश करने लगता है, जिसके अगले ही पल बच्चा अजगर से लिपटा नजर आ रहा है. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, यह अजगर इनका पालतू है. यही वजह है कि, अजगर पलटकर बच्चे पर हमला नहीं कर रहा है.

बच्चे ने पकड़ा अजगर का मुंह

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस हैरान कर देने वाले वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. महज 30 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 70.3K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 6 सौ लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'गैर जिम्मेदार माता-पिता.' वीडियो देख चुके लोग इस पर हैरानी और गुस्सा जताते हुए तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Advertisement

ये भी देखें- कान्स एक्सक्लूसिव: एक्टर विजय वर्मा बोले, "निर्देशक मुझसे ज्यादा मुझमें ढूंढते हैं"

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla