हॉन्ग कॉन्ग की व्लॉगर ने दुकानदार से वड़ा पाव लेने के लिए मराठी में की बात, सुनकर हैरान रह गए लोग, इंटरनेट पर छा गया Video

वीडियो में व्लॉगर निक और कैरी अपने दोस्तों के साथ मुंबई के एक स्टॉल पर भारतीय स्ट्रीट फूड का लुत्फ़ उठाते हुए देखे जा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हॉन्ग कॉन्ग की व्लॉगर ने दुकानदार से वड़ा पाव लेने के लिए मराठी में की बात

हॉन्ग कॉन्ग की एक व्लॉगर का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जो वड़ा पाव लेते समय दुकानदार से मराठी में बात करते हुए नज़र आई. वायरल हो रहे वीडियो में व्लॉगर निक और कैरी अपने दोस्तों के साथ मुंबई के एक स्टॉल पर भारतीय स्ट्रीट फूड का लुत्फ़ उठाते हुए देखे जा सकते हैं. हालांकि, खाना अपने आप में हिट था, लेकिन कैरी का उत्साह और स्थानीय भाषा बोलने का प्रयास वाकई सबसे अलग था.

जैसे ही ग्रुप वड़ा पाव की दुकान के पास पहुंचा, कैरी ने कॉन्फिडेंस से विक्रेता की ओर मुड़कर कहा, "भाऊ, माला वड़ा पाव दिया ना? (क्या आप मुझे वड़ा पाव दे सकते हैं?)" बाद में उसने बताया कि उसने यह लाइन गूगल पर खोजी थी, लेकिन उसके उच्चारण ने उसके दोस्तों को हंसने पर मजबूर कर दिया.

देखें Video:

उसने मुस्कुराते हुए पूछा, "क्या मैंने सही कहा?" विक्रेता ने बिना समय बर्बाद किए उसे कुछ ही पलों में वड़ा पाव थमा दिया. निक ने प्रतिक्रिया दी, "वह बहुत फास्ट है." जैसे ही कैरी ने वड़ा पाव खाया, उसका तुरंत कहा: "यह बहुत बढ़िया है." जब उससे होटल के वड़ा पाव से तुलना करने के लिए कहा गया, तो उसने कहा, "यह ज्यादा बेहतर है! 10/10." कैरी के साधारण वड़ा पाव को लेकर उत्साह ने इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत लिया.

ये भी पढ़ें: CV में लिखा झूठ, जॉब के साथ मिला प्रमोशन, शख्स के पोस्ट पर लोगों ने दिए ऐसे-ऐसे रिएक्शन 

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Gangnani में बिना Bridge के कैसे खड़ी चढ़ाई पार कर Dharali के लिए निकले NDTV Reporter | Uttarkashi
Topics mentioned in this article