शहद शुद्ध है या मिलावटी, 200 रुपये के नोट से 'चाचा' ने निकाला गजब का प्योरिटी टेस्ट तरीका

8 मिलियन देखे जा चुके इस वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स शहद की प्योरिटी को साबित करने के लिए, एक 200 रुपये का नोट लेता है और उसमें शहद लगाकर आग लगा देता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मिलावट के इस दौर में इस तरह की जा रही है असली और नकली शहद की पहचान, 200 रुपये के नोट से दिखाया 'जादू'

Pure Honey 200 Rupee Currency Test: मिलावट के इस दौर में असली और नकली शहद (Real And Fake Honey Test) की पहचान करना मुश्किल है. औ‍षधी के तौर पर भी इस्तेमाल होने वाला शहद, जितना स्वादिष्ट होता है, उतना ही सेहतमंद भी होता है. अक्सर बाहर से शहद खरीदते वक्त जहन में कई तरह के सवाल उठते हैं, जैसे शहद शुद्ध है या नहीं, कही ये मिलावती तो नहीं, लेकिन इसकी शुद्धता की पहचान करने के लिए भी कई तरह के तरीके अपनाए जाते हैं, जिसे देखकर यकीनन आप भी सोच में पड़ जाएंगे. हाल ही में शहद की शुद्धता का टेस्ट का एक तरीका बताता एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी यही सोचेंगे कि, यह सच है या फिर सिर्फ धोखा.

आपने देखा होगा कि, अक्सर बाजार से डिब्बे में पैक या फिर खुला शहद खरीदने के कुछ दिन बाद ही वो जमकर चीनी बन जाता है, ऐसे में ऑरिजनल शहद की पहचान करना बेहद मुश्किल हो जाता है. शहद शुद्ध है या मिलावटी इसका तरीका बताता हाल ही में वायरल एक वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग से दादा को शहद की प्योरिटी को साबित करते देखा जा रहा है. वीडियो कोलकाता का बताया जा रहा है, जिसमें शख्स शहद (Shehad Test Karne Ka Trika) की प्योरिटी को साबित करने के लिए, एक 200 रुपये का नोट लेता है और उसमें शहद लगाकर, उसमें आग लगा देता है. वीडियो में आगे आप देखेंगे, शख्स के ऐसा करते ही नोट में आग नहीं लगती.

यहां देखें वीडियो

Featured Video Of The Day
Syria Former President Bashar Al Assad को Russia में मारने की कोशिश, Poison Attack के बाद हुए बीमार