डूब रहे डॉगी को होमगार्ड ने बचाया, वायरल वीडियो ने जीता लोगों का दिल

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, उसमें आप देख सकते हैं कि एक कुत्ता पानी की तेज लहरों में फंस है, जिसे बचाने के लिए शख्स खुद पानी में उतर गया और साथ ही एक जेसीबी (JCB) को भी बुला लिया,

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली:

इंटरनेट की दुनिया में आए दिनों जानवरों के रेस्क्यू के वीडियोज (Rescue Videos) सुर्खियों में छाए रहते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. इस विडियो में एक शख्स कुत्ते को रेस्क्यू करते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो के सोशल मीडिया (Social Media) पर आने के बाद लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. कुत्ते को बचाकर शख्स ने दुनियाभर के लोगों का दिल जीत लिया. जिसके बाद इस रेस्क्यू का वीडियो (Video) हर जगह छा गया.

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, उसमें आप देख सकते हैं कि एक कुत्ता पानी की तेज लहरों में फंस है, जिसे बचाने के लिए शख्स खुद पानी में उतर गया और साथ ही एक जेसीबी (JCB) को भी बुला लिया, ताकि कुत्ते को सुरक्षित निकाला जा सके. आखिरकार कुत्ते को जेसीबी की मदद से सुरक्षित पानी से बाहर निकाल लिया गया. अब इस शख्स की खूब तारीफें हो रही है. हालांकि ये वीडियो (Video) पुराना है, लेकिन एक बार फिर से वायरल हो रहा है.

यहां देखिए वीडियो-

Advertisement

एक दावे के मुताबिक वीडियो में दिख रहा शख्स तेलंगाना (Telangana) पुलिस का जवान बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया ये वीडियो कई लोगों के दिलों को छू गया. इस वीडियो (Video) को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और कैप्शन में सारी कहानी बयां की है. जिसके बाद से ही इस वीडियो को कई लोग इंसानियत की असल मिसाल बताकर शेयर कर चुके हैं.

Advertisement

Advertisement

दीपांशु काबरा ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘पानी की तेज लहरों के बीच फंसे कुत्ते को देखकर तेलंगाना पुलिस के होम गार्ड मुजीब ने तुरंत JCB बुलाने का फैसला किया और खुद उसे बचाने के लिए लहरों में उतर गए. उनके जज्बे को दिल से सलाम. मानवता की सेवा के लिए इंसान कोई भी जोखिम उठाने को तैयार रहता है'. खबर लिखे जाने तक ही इस वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top News Of The Day: Kanpur के Chakeri Airport पर बम अफवाह से मची अफरा-तफरी | 18 April Top Headlines