चोट के बावजूद हिटमैन ने बांग्लादेश की बॉलिंग को तहस-नहस कर दिया, लोगों ने कहा- तुम पहले क्यों नहीं आए?

मैच भले बांग्लादेश जीता हो दिल तो रोहित ले गया. अंगूठे में चोट के बावजूद भारत को संकट में देख कर बैटिंग करने आए और बांग्लादेश की बॉलिंग को तहस- नहस कर दिया. बस टीस रह है कि तुम पहले क्यों नहीं आए? भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच खेला गया.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

मैच भले बांग्लादेश जीता हो दिल तो रोहित ले गया. अंगूठे में चोट के बावजूद भारत को संकट में देख कर बैटिंग करने आए और बांग्लादेश की बॉलिंग को तहस- नहस कर दिया. बस टीस रह है कि तुम पहले क्यों नहीं आए? भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच खेला गया. इस मैच में भारत की शर्मनाक हार हुई. चोट लगने के कारण रोहित शर्मा पहले बैटिंग करने नहीं आए. मगर टीम की खराब स्थिति में चोट लगने के बावजूद बैटिंग कर इन्होंने एक उम्मीद जगाने का काम किया है. सोशल मीडिया पर उनके लिए #तुम_पहले_क्यों_नहीं_आए हैशटैग ट्रेंड कर रहा है.

पहले रोहित शर्मा की बैटिंग के बारे में जान लीजिए

रोहित ने 28 गेंद में 51 रन की धुएंदार पारी खेली. अब फैंस रोहित की इसी पारी के कायल हो गए हैं. अब देखते हैं कि कौन क्या कह रहे हैं.

तुम क्यों नहीं आए?

पहले ही गर्दा मचाना चाहिए था.

क्या खिलाड़ी हो भाई

Advertisement

हार-जीत तो लगा रहता है, बधाई टीम इंडिया

Advertisement

सलाम है

मैच हारा कोई बात नहीं, दिल तो जीत लिया भाई

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: थके हारे तो दोनों हैं लेकिन Volodymyr Zelenskyy के तेवर नरम पड़े | NDTV Duniya