रथ रोको सारथी…सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देख दिल हार बैठे यूजर्स, बोले- यह तो पंचवटी है

वायरल हो रहे इस दिल छू लेने वाले वीडियो में एक हिरण बड़ी ही खूबसूरती से जंगल में बह रही नहर में तैरता नजर आ रहा है. इस वीडियो को अब तक 5.6 मिलियन लोग देख चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Hiran Ka Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हिरण का दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बड़ी ही खूबसूरती से जंगल में बह रही नहर में तैरता नजर आ रहा है. वीडियो में नहर के आसापास फैली हरियाली में हिरण का इधर-उधर घूमते देखकर लोग अपना दिल हार बैठे हैं. यकीनन इस वीडियो को देखकर आपका भी दिन बन जाएगा. मंत्रमुग्ध करता यह वीडियो यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है, जिसे वो बार-बार लूप में देखने को मजबूर हैं.

दिल लूट लेगा नजारा

वायरल हो रहे इस खूबसूरत वीडियो में दिख रहे नजारे को देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो में दिख रहे इस खूबसूरत से हिरण को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स इसे 'स्वर्ण मृग' का नाम दे रहे हैं. लोग का कहना है कि, हिरण जिस तरह से नहर में तैर रहा है, वह किसी सोने के मृग जैसा नजर आ रहा है. वीडियो में आगे हिरण मस्ती के मूड में अचानक से ही पानी में उछल-कूद करते हुए तैरने लगता है. इस दौरान उस पर पड़ने वाली रोशनी की वजह से उसका शरीर गोल्डन रंग का लगने लगता है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोगों ने बांधें तारीफों के पुल

पानी में तैर रहा यह हिरण इन दिनों इंटरनेट यूजर्स की आंखों को ठंडक दे रहा है. वहीं इस नजारे को कुछ लोग 'Once In A While'यानि की कभी-कभार दिखने वाला नजारा बता रहे हैं. महज 24 सेकंड के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस कमाल के वीडियो को अब तक 5.6 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 84 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, यह नजारा, सपनों की दुनिया का लगता है. दूसरे यूजर ने लिखा, इस जगह पर रहने वाला सच में राजा की जिंदगी जी रहा होगा. तीसरे यूजर ने लिखा, यह नजारा इतना सुंदर है कि मैं इसे बार-बार देख सकता हूं. 

Advertisement

ये भी देखें:- जंगल में नाच रहे मोर पर नागिन ने मारा झपट्टा

Featured Video Of The Day
Sriganganagar में Lawrence Bishnoi gang के नाम पर 50 लाख की फिरौती, न देने पर जान से मारने की धमकी