Ejipura Flyover Bengaluru: कहते हैं, बेंगलुरु में अगर ट्रैफिक पार कर लिया तो समझो जिंदगी का आधा संघर्ष जीत लिया, लेकिन कोरमंगला की सड़कों पर चलने वालों के लिए ये संघर्ष 8 साल से लगातार जारी है. यह कहानी है उस एजीपुरा फ्लाईओवर (Ejipura Flyover) की, जो 2017 में बनना शुरू हुआ था और 2025 में भी 'अंडर कंस्ट्रक्शन' ही है.
'जब मैं प्रेग्नेंट थी तब शुरू हुआ था, अब बेटा 8 साल का है' (Ejipura Flyover delay)
सोशल मीडिया पर हाल ही में एक महिला ने मजेदार लेकिन दर्दभरी पोस्ट की है. उसने लिखा, 'जब मैं कोरमंगला शिफ्ट हुई थी, तब प्रेग्नेंट थी…अब मेरा बेटा 8 साल का है और सेकंड स्टैंडर्ड में पढ़ता है. तब से आज तक फ्लाईओवर नहीं बना.' उनकी ये पोस्ट ऐसी वायरल हुई कि बेंगलुरु वालों के दिल को छू गई. दरअसल, एजीपुरा फ्लाईओवर का काम 2017 में शुरू हुआ था और 2019 तक पूरा होने की उम्मीद थी, लेकिन वक्त गुजरा, लोग बदले, नौकरियां बदलीं, बच्चे स्कूल गए...पर फ्लाईओवर आज भी वहीं खड़ा है, आधा-अधूरा.
सोशल मीडिया पर बरसे मीम्स और मजेदार कमेंट्स (Bengaluru viral memes)
एक यूजर ने लिखा, फ्लाईओवर नहीं बना, पर हमने ग्रेजुएशन कर लिया. दूसरे ने कहा, मेरी वाइफ प्रेग्नेंट थी जब मेट्रो येलो लाइन शुरू हुई थी, अब बेटी थर्ड स्टैंडर्ड में है…लगता है फ्लाईओवर तब बनेगा जब वो डबल डिग्री कर लेगी. एक और मजेदार पोस्ट में लिखा गया है कि, एजीपुरा फ्लाईओवर शुरू हुआ 2017 में, अब 2025 में 70% पूरा…बाकी 30% में हम रिटायर हो जाएंगे. कुछ लोगों ने तो इसे 'Historical Monument of Bengaluru' तक कह दिया.
काम फिर शुरू, उम्मीद अब भी बाकी (Koramangala flyover update)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लाईओवर पर अब काम फिर से शुरू कर दिया गया है. डेडलाइन जून 2026 तय की गई है, लेकिन बेंगलुरु के लोग अब भी सोच रहे हैं कि शायद ये तारीख भी 'इतिहास' बन जाए.
ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा