तूफान से डरे हुए बिल्ली के बच्चों की देखभाल करती दिखी मुर्गी, वायरल तस्वीर ने जीता दिल, लोग बोले- सबको सीखना चाहिए

वायरल फोटो को ट्विटर पर Buitengebieden द्वारा शेयर किया गया है. इसमें दो बिल्ली के बच्चों की रक्षा करते हुए एक मुर्गी दिखाई दे रही है. तूफान के कारण बच्चे डरे हुए थे, लेकिन मुर्गी ने उनकी अच्छी तरह से देखभाल की.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
तूफान से डरे हुए बिल्ली के बच्चों की देखभाल करती दिखी मुर्गी

इंटरनेट पर कई तरह की तस्वीरें और वीडियो हैं जो आपके होश उड़ा देने की क्षमता रखती है और ऐसी ही एक तस्वीर हमारे पास है. तूफान में बिल्ली के बच्चे की रक्षा करने वाली मुर्गी की एक तस्वीर ऑनलाइन वायरल हो रही है. हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. अगर आपको हमारी बात पर यकीन नहीं होता तो आप खुद ही देख लीजिए.

वायरल फोटो को ट्विटर पर Buitengebieden द्वारा शेयर किया गया है. इसमें दो बिल्ली के बच्चों (Kittens) की रक्षा करते हुए एक मुर्गी दिखाई दे रही है. तूफान के कारण बच्चे डरे हुए थे, लेकिन मुर्गी (Hen) ने उनकी अच्छी तरह से देखभाल की. पक्षी और उसकी गर्मी ने बिल्ली के बच्चे के लिए अच्छा आश्रय प्रदान किया. यह तस्वीर एक ट्रक के पीछे खींची गई थी और निश्चित रूप से आपके चेहरे पर मुस्कान छोड़ देगी.

देखें Photo:

फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, "तूफान के दौरान भयभीत बिल्ली के बच्चे की देखभाल करने वाली मुर्गी."  लोग पूरी तरह से मुर्गी और बिल्ली के बच्चे द्वारा शेयर किए गए सौहार्द से हैरान थे और अपनी राय व्यक्त करने के लिए कमेंट भी किए.

केके की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई, पोस्‍टमार्टम की शुरुआती रिपोर्ट से खुलासा

एक यूजर ने लिखा, "मजबूत कमजोर की रक्षा करते हैं. अद्भुत सहानुभूति के साथ विभिन्न प्रजातियां. इंसान खूबसूरत जानवरों से बहुत कुछ सीख सकता है. ” दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "कृपया हमें इसकी ज्यादा जरूरत है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Arvind Kejriwal का नामांकन आज, मंदिर में किए दर्शन, Parvesh Verma ने निकाला रोड शो