एम्बुलेंस से वोट देने पहुंची हार्ट सर्जरी की मरीज, महिलाओं और बुजुर्गों में भी दिखा उत्साह

नोएडा के मेरीगोल्ड स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर महिला निर्मला यादव एम्बुलेंस से पहुंची. महिला की कुछ दिन पहले ही ओपन हार्ट सर्जरी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नोएडा के कई वोटिंग केंद्र पर एंबुलेंस से आए मरीजों को देखा गया.

लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिए मतदाता अपने काम को किनारे रखकर मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. मतदाताओं में मरीज, महिलाएं और बुजुर्गों की संख्या अच्छी खासी है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी लाइन देखने को मिल रही थी. नोएडा के मेरीगोल्ड स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर महिला निर्मला यादव एम्बुलेंस से पहुंची. महिला की कुछ दिन पहले ही ओपन हार्ट सर्जरी हुई है. 75 साल की महिला का कहना है कि मैं सुबह से बहुत परेशान थी कि वोट कैसे डालूंगी. जिसके बाद एक निजी संस्था की एम्बुलेंस में बैठकर मैं वोट डालने आई हूं. वोट डालने के बाद मुझे बहुत अच्छा लग रहा है.

इसके अलावा भी नोएडा के कई वोटिंग केंद्र पर एंबुलेंस से आए मरीजों को देखा गया. ग्रेटर नोएडा में भी 96 साल की शांति देवी ने वोट किया. शांति देवी व्हील चेयर पर बैठकर मतदान करने के लिए परिवार वालों के साथ आई थी. शांति देवी ने कहा कि वोट देते-देते मेरी उम्र बीत गई. मुझे अच्छा लगता है कि मैं इस लोकतंत्र का हिस्सा बनती हूं. मैं चल नहीं पाती. बहू-बेटे के साथ मतदान करने के लिए आती हूं और सबको आना चाहिए. लोकतंत्र के इस महापर्व में महिलाओं और बुजुर्गों की भागीदारी बढ़-चढ़कर दिखाई दे रही है. नोएडा हो या गाजियाबाद मतदाता केंद्रों पर बुजुर्ग और महिलाओं की बड़ी संख्या देखने को मिल रही है.

गौतमबुद्ध नगर के जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस आयुक्त संयुक्त रूप से जनपद में मतदान केंद्रों पर लगातार निरीक्षण करते नजर आ रहे हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद वासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में घरों से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा और पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह संयुक्त रूप से मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है तथा लोग घरों से निकलकर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

Advertisement

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा मतदाता घरों से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें. जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस आयुक्त अपने भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में बनाए गए वेबकास्टिंग/कंट्रोल रूम पहुंचे. कंट्रोल रूम टीम बहुत ही गहनता के साथ निगरानी बनाए हुए है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : मिलिए कानपुर के 'गूगल गोल्डन बाबा' से, कहलाते हैं चलती-फिरती सोने की दुकान, हर दिन पहनते हैं 4 किलो सोना

Advertisement

ये भी पढ़ें : अमेरिका के 110 साल के शख्स ने बताया क्या है उनकी लंबी उम्र का राज, हर दिन दूध पीने और पॉजिटिव रहने को बताई अपनी ताकत

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका में हर तरफ छाए हुए भारतीय ट्रंप के आने के बाद किस बात से घबराए हुए हैं?
Topics mentioned in this article