Mumbai Police Shared A Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अक्सर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) अपने अनोखे अंदाज में लोगों को चेतावनी देते हुए सतर्क करती नजर आती है. ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर मजे लेने से लेकर सड़क सुरक्षा पर सलाह (advisories on road safety) जारी करने तक, मुंबई (Mumbai) पुलिस हमेशा अपने स्वैग वाले स्टाइल में नजर आती है. अपने ऑन-पॉइंट मीम गेम के साथ, पुलिस विभाग (police department) के पोस्ट दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेते हैं. हाल ही में मुंबई पुलिस (Police) ने ऐसा ही है एक और वीडियो शेयर करते हुए लोगों से सावधान (social messages) रहने की अपील की है, जिसमें एक शख्स स्कूटर पर स्टंट (stunt on scooter) करते हुए गाड़ी पर सफर करता नजर आ रहा है.
स्कूटर पर स्टंट (man performing a stunt on scooter)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शनिवार (19 नवंबर) को शेयर किए गए इस वीडियो में हेलमेट पहने एक शख्स स्कूटर (scooter) पर स्टंट (stunt) करता नजर आ रहा है. इस वायरल रील के बैकग्राउंड में 1972 में आई फिल्म 'सीता और गीता' (Seeta Aur Geeta) का गाना (Song) 'हवा के साथ-साथ, घटा के संग संग' (Hawa Ke Saath Saath, Ghata Ke Sang Sang) बज रहा है. मुंबई पुलिस ने कहा कि, इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना ड्राइविंग किसी को समानांतर ब्रह्मांड (parallel universe) में हवा से भी 'बहुत ऊपर' ले जा सकती है.
यहां देखें वीडियो
वायरल वीडियो में शख्स को हैंडल छोड़कर स्कूटी चलाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में आगे आप देखेंगे कि, स्कूटी अपने आप आगे बढ़ती जा रही है. मुंबई पुलिस ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर सीपी मुंबई (CP Mumbai) के साथ संयुक्त रूप से वीडियो साझा किया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'हवा में रहना पसंद है? सावधान! इस गैरजिम्मेदारी से भगवान न करे, किसी को इससे कहीं अधिक ऊंची जगह मिल सके. #AParallelUniverse' 2 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 29 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'मुझ पर भरोसा करें वह पावर नैप ले रहा है जो उसे तुरंत ठिकाने पर ले जा सकता है.' एक अन्य ने कहा, 'मुंबई पुलिस हमेशा की तरह बहुत ज्यादा व्यंग्यात्मक है.'