शख्स की पीठ पर बुरी तरह चिपक गया ये अजीबोगरीब Creature, चीखें सुन कांप जाएगा कलेजा

Colugo Stuck To Mans Back: वीडियो में देखा जा सकता है कि, बड़ी-बड़ी आंखों वाला यह जानवर एक शख्स की पीठ पर बुरी तरह चिपका हुआ है और जोर-जोर से अजीबोगरीब तरीके से चिल्ला रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Weird Animal Viral Video: दुनियाभर में ऐसे कई जानवर मौजूद हैं, जिनमें से कइयों के बारे में आप जानते तक नहीं होंगे. वहीं कुछ ऐसे भी जीव हैं, जिन्हें देखकर हैरानी होना लाजिमी है. वहीं कुछ को देखकर तो खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना भी मुश्किल हो जाता है. हाल ही में एक ऐसे ही जानवर का वीडियो इंटरनेट पर लोगों को हैरत में डाल रहा है, जिसे एक मिनट के लिए आप भी देखते ही रह जाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि, बड़ी-बड़ी आंखों वाला यह जानवर एक शख्स की पीठ पर बुरी तरह चिपका हुआ है और जोर-जोर से अजीबोगरीब तरीके से चिल्ला रहा है.

यहां देखें वीडियो

महज 45 सेकंड के इस वीडियो को देखकर पहली नजर में आपको भी झटका लग सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, शख्स की पीठ पर मंडरा रहा यह जानवर अजीब तरीके की आवाज निकाल रहा है. जानवर के पिछले पैर बेहद छोटे हैं, जिनसे वो फुदककर तेजी में ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रहा है. हालांकि, वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि, शख्स को उससे डर तो नहीं लग रहा है, बल्कि वो इसे अपने हाथ से पकड़ने की कोशिश कर रहा है. माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में पूछा गया है कि, 'ये जानवर कौन सा है.' इस वीडियो अब तक 32.3 मिलियन लोग देख चुके हैं. 

Advertisement

वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'मुझे ये आज तक का सबसे भद्दा जानवर लगा. आखिर क्या चीज है ये और इसकी आंखें ऐसी क्यों हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये गिलहरी और नेवला दोनों के जैसा लग रहा है, जिसके पंजे चमगादड़ जैसे लग रहे हैं.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'इससे दूर रहने में ही भलाई है. इसका काटना खतरनाक हो सकता है.' आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ये कोलुगो नामक एक जीव है, जो पूर्व एशिया में थाईलैंड, मलेशिया और इंडोनेशिया जैसे देशों में पाया जाता है. हैरानी की बात तो ये है कि, ये एक पेड़ से दूसरे पेड़ तक 70 मीटर की दूरी तक कूद सकते हैं. ये एक एकांतप्रिय जानवर माने जाते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Realme P3 Series, Apple M3 Ultra Mac Studio के बारे में जानिए सब कुछ | Gadgets 360 With TG