100 साल पुराने घर की दीवार में छिपा था खुफिया दरवाजा, खोलते ही कपल के उड़ गए होश

1930 के दशक में बने एक पुराने घर में शिफ्ट हुए कपल को रेनोवेशन के दौरान दीवार के पीछे एक ऐसा दरवाजा मिला, जिसके बारे में किसी को भनक तक नहीं थी. उम्मीद थी कि अंदर कोई खजाना या डरावना राज मिलेगा, लेकिन जो निकला, उसने सबको चौंका दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुराने घर के अंदर छिपा था सीक्रेट कमरा, खोलते ही कपल रह गया हक्का-बक्का

Old house renovation mystery: एक कपल हाल ही में 1930 के दशक में बने करीब 95 साल पुराने घर में रहने आया. घर पुराना था, इसलिए उन्होंने शिफ्ट होते ही रेनोवेशन शुरू कराया. इसी दौरान जब ड्राईवॉल हटाई जा रही थी, तो दीवार के पीछे एक अजीब सा बंद दरवाजा दिखाई दिया. यह कोई आम दरवाजा नहीं था. न तो इसका जिक्र घर की डील में था और न ही पुराने नक्शे में. कपल का कहना है कि उन्हें पूरा यकीन है कि शायद पिछले मालिकों को भी इस दरवाजे की जानकारी नहीं थी.

ये भी पढ़ें:-डिफेंडर को औकात दिखा दी...गांव की दादी ने डेढ़ करोड़ की SUV का किया ऐसा हाल, लोगों की फटी आंखें

खुफिया कमरे का दरवाजा औरडर (1930s House and a Mysterious Discovery)

दरवाजा देखकर कपल के मन में कई सवाल उठने लगे. क्या अंदर कोई खजाना होगा? क्या कोई डरावना सच छिपा है? या फिर कोई पुराना राज, जिसे जानना खतरनाक हो सकता है? फिर भी, हिम्मत जुटाकर उन्होंने दरवाजा खोलने का फैसला किया और पूरी प्रक्रिया का वीडियो बना लिया. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म TikTok पर शेयर किया गया, जहां यह तेजी से वायरल हो गया. दरवाजे का हैंडल जाम हो चुका था, जिससे साफ था कि दशकों से इसे खोला नहीं गया था. काफी मशक्कत के बाद जब दरवाजा खुला, तो कपल खुद को किसी बड़े खुलासे के लिए तैयार कर चुका था.

न खजाना, न भूत...अंदर निकला कुछ और ही (Secret room found in old house)

दरवाजा खुलते ही जो सामने आया, वह न तो डरावना था और न ही रहस्यमय. अंदर एक पुराना बाथरूम था, जो सालों से बंद पड़ा था. दीवार पर प्लास्टर चढ़ाकर इस दरवाजे को पूरी तरह छिपा दिया गया था. इस बाथरूम में पुराने जमाने की फिटिंग्स थीं, जो यह साबित करती हैं कि कभी यह घर का इस्तेमाल किया जाने वाला हिस्सा रहा होगा. समय के साथ शायद इसकी जरूरत खत्म हुई और इसे बंद कर दिया गया. कपल ने राहत की सांस ली कि घर न तो हॉन्टेड है और न ही यहां कोई खतरनाक राज छिपा है.

असली खतरा तब समझ आया (couple finds secret room)

सबसे चौंकाने वाली बात बाद में सामने आई. कपल ने पाया कि उनके मौजूदा ऊपरी मंजिल के बाथरूम का बाथटब ठीक इसी छिपे हुए कमरे के ऊपर स्थित है. जब उन्होंने छत के पैनल हटाए, तो पता चला कि फर्श के तख्ते कमजोर हो चुके हैं. इसका मतलब साफ था कि, अगर समय रहते यह खुफिया कमरा नहीं मिलता, तो कभी भी बाथटब नीचे गिर सकता था और बड़ा हादसा हो सकता था. यही वजह है कि यह खबर सिर्फ रोचक नहीं, बल्कि महत्वपूर्ण भी है. पुराने घरों में रेनोवेशन के दौरान ऐसी छिपी हुई संरचनाएं जानलेवा साबित हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें:- जिम में हैवी वेट उठाने से चली गई लड़के की आंखों की रोशनी, डॉक्टरों का अलर्ट, न करें ऐसी गलती

Advertisement

ये भी पढ़ें:- होटल में पत्नी को दोस्त के साथ पकड़ा, रोते हुए पति बोला- 15 साल की शादी में मैंने...

ये भी पढ़ें:- 19 मिनट के वीडियो के बाद अब 5 मिनट 39 सेकंड के VIDEO का सच क्या है? क्या ये AI है

Advertisement

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Nitish Kumar Hijab Controversy: 'हिजाब' पर फंस गए नीतीश?