Independence Day 2022 Messages:आजादी के 75 साल, अपनों को संस्कृत में दें स्वतंत्रता दिवस की बधाई

Independence Day 2022 Messages:देश में हर तरफ स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. ऐसे में आप अपनों को कुछ अलग अंदाज में शुभकामनाएं दें सकते हैं. हम आपके लिए लाये हैं संस्कृत में कुछ खास शुभकामना संदेश, जिसके जरिए अपने जरा हटके अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को बधाई दे सकते हैं.

Advertisement
Read Time: 5 mins
Happy Independence Day 2022 Wishes:अपनों को खास संस्कृत में दें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

Happy Independence Day Wishes in Sanskrit: इस साल भारत की आजादी के 75 साल पूरे हो चुके हैं और देश अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मना रहा है. यूं तो 15 अगस्त पर हर साल देश आजादी का जश्न मनाता है, लेकिन इस साल काफी कुछ खास है, क्योंकि देश इस बार आजादी का अमृत महोत्सव भी मना रहा है. स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में देश की विविधिता में एकता की अनूठी झलक देखने को मिलती है. आज खुशी जाहिर करते हुए लोग अलग-अलग तरीके से अपनों को शुभकामनाएं देते हैं. अगर आप भी कुछ अलग अंदाज में अपने प्रियजनों को बधाई देना चाहते हैं, तो संस्कृत एक अच्छा विकल्प हो सकता है. आप संस्कृत के इन खास मैसेज के जरिए अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को जरा हटके बधाई दे सकते हैं.

रत्नाकरधौतपदां हिमालयकिरीटिनीम्।
ब्रह्मराजर्षिरत्नाढ्याम वन्देभारतमातम्॥

नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे त्वया हिन्दुभूमे सुखं वर्धितोहम्।
महामङ्गले पुण्यभूमे त्वदर्थे पतत्वेष कायो नमस्ते नमस्ते॥

अत्र जन्म सहस्राणां सहस्रैरपि सत्तम।
कदाचिल्लभते जन्तुर्मानुष्यं पुण्यसञ्चयात्॥ 23

वीरकदम्बैरतिकमनीयां सुधिजनैश्च परमोपास्याम् ।
वेद्पुराणैः नित्यसुगीतां राष्ट्रभक्तैरीड्याम् भव्याम् ।

गायन्ति देवाः किल गीतकानि धन्यास्तु ते भारतभूमिभागे।
स्वर्गापवर्गास्पदमार्गभूते भवन्ति भूयः पुरुषाः सुरत्वात् ॥

उत्तरं यत्समुद्रस्य हिमाद्रेश्चैव दक्षिणम् ।
वर्षं तद् भारतं नाम भारती यत्र संततिः ॥

“भारत-वैभवं”
वन्दे नितरां भारतवसुधाम्।
दिव्यहिमालय-गंगा-यमुना-सरयू-कृष्णशोभितसरसाम् ।।

अपि स्वर्णमयी लंका न मे लक्ष्मण रोचते।
जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी॥

हिमालयं समारभ्य यावत् इंदु सरेावरम् |
तं देवनिर्मितं देशं हिंदुस्थानं प्रचक्षते ||
 

* ""बच्चे के पैर रखते ही फन फैलाकर खड़ा हो गया कोबरा, फुर्तीली मां ने ऐसे बचाई मासूम की जान
* ''ट्रेन की रिजर्व सीट पर कुछ इस तरह कुत्ते ने जमाया कब्जा, एटीट्यूड देख नेटिजंस बोले- 'स्वैग हो तो ऐसा'
* "VIDEO:नहीं देखा होगा 'मियां बीवी' का ऐसा प्यार, देखकर दिल हो जाएगा खुश

देखें वीडियो- आमिर खान 'हर घर तिरंगा' अभियान से जुड़े, घर पर फहराया झंडा

Featured Video Of The Day
Hathras Satsang Stampede: उम्मीद से ज्यादा लोगों की उमड़ी भीड़, मौके पर थे सिर्फ 40 पुलिसकर्मी