शादी में दूल्हे ने भर ली अपनी ही मांग, देखकर ठनका दुल्हन का दिमाग

शादी की एक ऐसी ही रस्म में दूल्हा कंफ्यूज हो गया और अपनी ही मांग भरने लगा. दूल्हे की ये मजेदार भूल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दूल्हे ने भर ली खुद की ही मांग, वीडियो देख नहीं रुक रही लोगों की हंसी

शादी की हर रस्म बहुत महत्वपूर्ण और दिलचस्प होती है. फिर वो चाहें दूल्हा और दुल्हन का एक-दूसरे को वरमाला पहनाना हो. सात फेरे लेकर सात वचन निभाने की कसम खानी हो या फिर दूल्हे का दुल्हन को मंगलसूत्र पहनाना और मांग भरना हो. शादी बंगाली हो, पंजाबी हो या किसी भी रीति रिवाज से की जा रही हो, इंडियन वेडिंग में ये कुछ रस्में खास होती हैं. अंदाज अलग हो सकता है. ऐसी ही एक रस्म में दूल्हा कंफ्यूज हो गया और अपनी ही मांग भरने लगा. दूल्हे की ये मजेदार भूल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं.

अपनी ही मांग भरने लगा दूल्हा

जय गोगा डेकोरेशन नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने दूल्हे का ये फनी वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दिख रहा है किस, कैसे दूल्हा भूल जाता है कि असल रस्म क्या है. शादी में पंडित उसे सिंदूर उठा कर मांग भरने के लिए कहता है और दूल्हा सिंदूर उठाकर अपनी ही मांग भरने लगता है. कोई और उसे रोके उससे पहले दुल्हन ही चौंक जाती है कि दूल्हा ये क्या कर रहा है और उसे रोक देती है. इस वीडियो पर कैप्शन दिया है कि, 'दुल्हन बोल रही है कि पागल तेरी मांग नहीं मेरी मांग भरनी है.'

यहां देखें वीडियो

Advertisement

'ये है सेल्फ लव'

यह मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल होने के बाद यूजर्स भी इस पर मजेदार कमेंट करने से नहीं चूक रहे. एक यूजर ने लिखा कि, 'ये सेल्फ लव यानी कि खुद से प्यार है.' एक और यूजर ने लिखा कि, 'वो वचन ले रहा है कि मैं हमेशा मेरा ही रहूंगा.' एक यूजर ने लिखा कि, 'ये बंदा बॉयज कॉलेज में पढ़ा हुआ है.' हालांकि, एक यूजर को डाउट भी हुआ है. जिसमें लिखा कि, 'ये दूल्हा प्रैंक कर रहा है.'

Advertisement

ये VIDEO भी देखें:-

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News