टूटा 30 साल पुराना रिश्ता, आखिरी दिन बस को गले लगाकर फूट फूटकर रोया ड्राइवर, जोड़े हाथ

दिल छू लेने वाले इस वीडियो में बस ड्राइवर के दुख को देखकर लोग भी भावुक हो रहे हैं. वीडियो में रिटायरमेंट के आखिरी दिन ड्राइवर सरकारी बस से गले मिलते हुए फूट फूटकर रोता नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रिटायरमेंट के दिन फूट-फूट कर रो पड़ा बस ड्राइवर, वीडियो देख इमोशनल हुए लोग

Government Bus Driver Emotional Video: सोशल मीडिया पर आये दिन रोजाना कई वायरल वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, जिनमें से कुछ में हैरत में डाल देते हैं, तो कुछ दिल को छू जाते हैं. वहीं कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जो इमोशनल (Retirement Emotional Video) कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों की पलकें भीगा रहा है, जिसमें एक बस ड्राइवर नौकरी के आखिरी दिन फूट-फूटकर रोता नजर आ रहा है. वीडियो तमिलनाडु ( Tamil Nadu Bus Driver) के मदुरई जिले का बताया जा रहा है, जिसमें रिटायरमेंट के आखिरी दिन ड्राइवर सरकारी बस से गले मिलते नजर आ रहा है. वीडियो (viral video) में बस ड्राइवर की बहते आंसू देखकर यकीनन भावुक हो जाएंगे. 

यहां देखें वीडियो

नौकरी के आखिरी दिन फूट फूटकर रोया बस ड्रा्इवर

दिल छू लेने वाले इस वीडियो में बस ड्राइवर के दुख को देखकर लोग भावुक हो रहे हैं. वीडियो (Amazing Video) में दिख रहे 60 वर्षीय बस ड्राइवर का नाम मुथुपंडी बताया जा रहा है, जो सरकारी बस चलाते हैं. यूं तो मुथुपंडी (Bus Driver Muthupandi) तिरुपरंगुंराम सरकारी बस वर्कशॉप में ड्राइवर के रूप में पदस्त थे. रिटायरमेंट के आखिरी दिन वह बस से गले मिले, बस के स्टेयरिंग व्हील को चूमा और प्रणाम करते हुए भावुक हो गए. मुथुपंडी के बहते आंसू उनके इस खूबसूरत सफर को बयां कर रहे हैं.  

Advertisement

बस ड्राइवर का इमोशनल वीडियो

बताया जा रहा है कि, तमिलनाडु (Tamil Nadu news) राज्य परिवहन निगम (Tamil Nadu State Transport Corporation) के कर्मचारी मुथुपंडी 30 से ज्यादा वर्षों तक इसी संगठन के लिए काम कर चुके हैं. इतने लंबे समय तक इस काम के आदि हो चुके मुथुपंडी नौकरी के आखिरी दिन आंखों में आंसू लिए बस को गले मिलते दिखे. इस दौरान उन्हें फूट-फूट कर रोता देखा गया. सोशल मीडिया (social media) प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram video) पर इस इमोशनल वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए इमोशनल हो रहे हैं. 

Advertisement

ये भी देखें- IIFA 2023 में ग्रीन कार्पेट पर नजर आए ऋतिक रोशन, वरुण धवन और अन्य सेलेब्स

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: Kuwait में भारतीय श्रमिकों से कुछ यूं मिले PM मोदी, जानें क्या-क्या बातें हुई