विमान के शौचालय में छिपाया हुआ था 60.67 लाख रुपये का सोना, दुबई से चेन्नई आई थी फ्लाइट

सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने दुबई से चेन्नई पहुंचे एक विमान के शौचालय में छिपाकर रखा गया एक किलोग्राम से अधिक सोना बरामद किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins

सोने की स्मगलिंग के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. कोई बैग में छिपा लेता है तो कोई किसी गैजेट में. अभी हाल ही में एक ऐसा मामला पूरी दुनिया के सामने आया है, जिसे जानने के बाद लोग पूरी तरह से चौंक रहे हैं. दरअसल, दुबई से चेन्नई आ रही फ्लाइट के बाथरूम में सोना छिपा कर लाया जा रहा था, जिसे सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने पकड़ लिया. अधिकारी ने जानकारी दी कि विमान के अंदर छिपा कर रखा गया था. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है.

दरअसल, सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने दुबई से चेन्नई पहुंचे एक विमान के शौचालय में छिपाकर रखा गया एक किलोग्राम से अधिक सोना बरामद किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि बुधवार को दुबई से चेन्नई पहुंचने के बाद विमान की तलाशी के दौरान, उसके पिछले हिस्से के शौचालय से काले टेप से ढका हुआ एक पैकेट बरामद किया गया.

सीमा शुल्क के मुख्य आयुक्त एम मैथ्यू जॉली ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया कि पैकेट से पेस्ट के रूप में 1,240 ग्राम सोना बरामद किया गया जिसकी कीमत लगभग 60.67 लाख रुपये है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Tejashwi Yadav Meeting: Congress नहीं चाहती तेजस्वी CM बने? | Khabron Ki Khabar