किचन में प्याज़ काटते हुए लड़की ने गाया Pasoori सॉन्ग, जादुई आवाज़ सुनकर फिदा हुए लोग, वायरल हुआ Video

अब, रसोई में खाना बनाते समय एक लड़की का पसूरी गाते हुए यह वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे सुनकर हर कोई लड़की की जादुई आवाज़ का दीवाना हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
किचन में प्याज़ काटते हुए लड़की ने गाया Pasoori सॉन्ग

अगर आपने पाकिस्तानी गाना पसूरी (Pakistani Song Pasoori) नहीं सुना है, तो आप शायद एक बहुत ही जोशीला गीत छोड़ रहे हैं. कोक स्टूडियो (Coke Studio)  सीज़न 14 में रिलीज़ हुए ट्रैक ने कई लोगों का दिल जीता है और वे इसे अबतक भूल नहीं पा रहे हैं. ये गाना लोगों के दिलों दिमाग पर छाया हुआ है. बॉलीवुड सेलेब्रिटीज से लेकर इन्फ्लुएंसर्स तक, हर कोई इस गाने पर थिरक रहा है. सोशल मीडिया पर अनगिनत अपलोड किए गए हैं जहां आप लोगों को यह गाना गाते या उस पर नाचते हुए देख सकते हैं.

अब, रसोई में खाना बनाते समय एक लड़की का पसूरी गाते हुए यह वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे सुनकर हर कोई लड़की की जादुई आवाज़ का दीवाना हो गया है. मुंबई (Mumbai) की गायिका (Singer) शालिनी दुबे (Shalini Dubey) ने इंस्टाग्राम पर पसूरी गाते हुए अपना एक वीडियो अपलोड किया है.

देखें Video:

Advertisement

शालिनी के इंस्टाग्राम पर 64.4k फॉलोअर्स हैं और उनके पसूरी वीडियो को 20 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने के लिए किचन उसकी पसंदीदा जगह है, जिसे गाने के बाद वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इंटरनेट को उनकी आवाज और उनका सिंगिंग टैलेंट बहुत पसंद आ रहा है.

Advertisement

नेशनल हेराल्ड केस : ED ने राहुल गांधी से की 10 घंटे पूछताछ, मंगलवार को फिर किया तलब

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: वक़्फ़ की संपत्ति को लेकर कहां कैसे विवाद? | NDTV Explainer
Topics mentioned in this article