लड़की ने एक सांस में गटक ली पूरी ग्रीन टी, कैन में झांका तो पैरों तले खिसक गई जमीन, देख आप भी कर लेंगे तौबा

सोशल मीडिया पर एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि जब लड़की ने ग्रीन टी पीने के बाद कैन में देखा, तो उसके होश ही उड़ गए. कैन में क्या था वीडियो में देखें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ग्रीन टी के कैन से निकला चूहा, देख उड़े होश

पैकेज फूड शरीर के लिए हानिकारक है, इस पर कई हेल्थ एक्सपर्ट चेतावनी दे चुके है. बावजूद इसके लोग पैकज फूड और ड्रिंक का बेहिसाब सेवन कर रहे है. ऐसा भी बार-बार देखा गया है, जब किसी कोल्ड ड्रिंक और पैक्ड पेय पदार्थ में कीड़े या जीव पाए गये हैं. अब सोशल मीडिया पर एक लड़की ने ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद किसी के भी होश उड़ सकते हैं. इस लड़की ने एक ग्रीन टी (Green Tea Can) ऑर्डर की थी और पीने के बाद केन के अंदर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.

क्या था ग्रीन टी केन में? (Green Tea Can Viral Video)

वीडियो में आप देख सकते हैं कि ग्रीन टी केन बिल्कुल खाली है और उसमें एक छोटा चूहा पड़ा है. हालांकि, वह जिंदा है और हरकत भी कर रहा है. ग्रीन टी का सेवन कर चुकी इस लड़की ने इस पूरे शॉकिंग नजारे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है और इसे देखने के बाद अब लोग भी चौंक रहे हैं और तरह-तरह के सवाल कर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. कई लोगों ने लड़की के इस दावे को फेक भी बताया है. इस वीडियो को अब तक 35 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक कर लिया है और कमेंट बॉक्स लोगों के कमेंट्स से भर चुका है.  

यहां देखें वीडियो

नजारा देख लोग भी शॉक्ड (Mice in Green Tea Can)

इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा है, इस कंपनी पर केस कर दो. दूसरा यूजर लिखता है, पीने के दौरान तुम्हें इस बात का एहसास नहीं हुआ कि इसमें कुछ हिल रहा है? तीसरे यूजर ने लिखा है, अगर चूहा केन में पहले से होता तो मगर गया होता, यह बाद में घुसा है'. चौथे यूजर ने लिखा है, तुम्हें संक्रमण हो सकता है, डॉक्टर से चेकअप जरूर करवा लेना'. एक और लिखता है, वो तो सब ठीक है, लेकिन यह चूहा इतना खुश क्यों हैं? अब लोग इस वीडियो पर ऐसे ही कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बडा संतरा

Featured Video Of The Day
Chandra Grahan 2025: 'लाल चांद' का बड़ा रहस्य! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail