लड़की ने ‘फायर गोलगप्पा’ खाने का चैलेंज किया पूरा, वीडियो देख हैरत में पड़े लोग

अक्सर आपने लोगों को अलग-अलग टेस्ट (Taste) के गोलगप्पे खाते हुए देखा होगा. मगर क्या कभी किसी को आग वाले गोलगप्पे खाते हुए देखा है. नहीं न, लेकिन इन दिनों एक बड़ा ही अनोखा गोलगप्पा लोगों की दिलचस्पी की वजह बना हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग हैरत में पड़ गए.
नई दिल्ली:

अब यूं तो हर शख्स की खाने (Food) के मामले में अलग-अलग पसंद होती है. लेकिन गोलगप्पे का नाम सुनते ही हर किसी की जीभ लपलपाने लगती है. यही वजह है कि हर कोई गोलगप्पे (Golgappa) जमकर खाता है. अक्सर आपने लोगों को अलग-अलग टेस्ट (Taste) के गोलगप्पे खाते हुए देखा होगा. मगर क्या कभी किसी को आग वाले गोलगप्पे खाते हुए देखा है. नहीं न, लेकिन इन दिनों एक बड़ा ही अनोखा गोलगप्पा लोगों की दिलचस्पी की वजह बना हुआ है.

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो भी बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स ने आलू, सेव और कपूर से भरे गोलगप्पे में आग लगा दी. फिर उसने झट से उस आग में लिपटे टुकड़े को ब्लॉगर के मुंह में रख दिया. ये वीडियो देखने के बाद कई लोगों का सिर चकरा गया. यही वजह है कि अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर हर जगह छाया हुआ है. कई लोगों ने इस वीडियो को अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.

यहां देखिए वीडियो-

‘फायर गोलगप्पा' (Fire Golgappa) को देखने के बाद कई यूजर्स ने अपना सिर पकड़ लिया है. एक यूजर ने कमेंट में  लिखा, ‘ऐसा गोलगप्पा (Golgappa) खाने से तो मुंह जलना तय है.' वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘ हमारी गलियों (Street) में कमाल का फूड (Fodd) मिलता हैं.' कुछ यूजर्स को शायद गोलगप्पे के साथ ये ट्विस्ट मजेदार लगा है.

ये भी पढ़ें: जुगनू सॉन्ग पर डांस कर मेडिकल छात्राओं ने बटोरी तारीफें, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस वीडियो (Video) को सोशल मीडिया पर foodiekru नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 26 नवंबर को अपलोड हुआ यह वीडियो अब वायरल हो चुका है. नतीजतन इस वीडियो को लोग जमकर लाइक कर चुके हैं. यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं, वीडियो को देखने के बाद लोग जमकर इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. हालांकि, ज्यादातर यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद अपना सिर पीट रहे होंगे.
 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: जलगांव ट्रेन हादसे में अब तक 11 की मौत, चश्मदीद ने क्या बताया?