SuperMarket में सामान खरीद रही थी लड़की, अचानक करने लगी अजीब डांस, लोग बोले- तबीयत तो ठीक है ना? - देखें Video

वायरल हो रहा इस वीडियो में नज़र आ रही लड़की कोलकाता (Kolkata) की रहने वाली है, जिसका नाम न्याशा जेन है. न्याशा एक सुपरमार्केट (Supermarket) में शॉपिंग कार्ट ले जाते हुए ‘नवराई माझी लाडाची-लाडाची’ की धुन पर अचानक डांस करने लगती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
SuperMarket में सामान खरीद रही थी लड़की, अचानक करने लगी अजीब डांस

सोशल मीडिया पर आए दिन मजेदार वीडियो और तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. जिनमें कई वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर हमारा खराब मूड भी अच्छा हो जाता है और कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हमारी खुशी का ठिकाना नहीं रहता. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपका भी मूड अच्छा हो जाएगा. ये वीडियो एक लड़की का है, जो सुपरमार्केट में सामान खरीदने गई थी, इसी दौरान वो सुपरमार्केट में डांस करने लगती है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहा इस वीडियो में नज़र आ रही लड़की कोलकाता (Kolkata) की रहने वाली है, जिसका नाम न्याशा जेन है. न्याशा एक सुपरमार्केट (Supermarket) में शॉपिंग कार्ट ले जाते हुए ‘नवराई माझी लाडाची-लाडाची' की धुन पर अचानक डांस करने लगती हैं. स्टिकर्स वाला ग्रे जंपसूट पहने कोलकाता की यह लड़की मराठी गाने पर डांस करते हुए बेहद प्यारी लग रही है. वहां मौजूद लोगों ने भी न्याशा के डांस को खूब जमकर एन्जॉय किया.

देखें Video:

एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा कि सच में कुछ लोग कितने बिंदास होते हैं कि उन्हें देखकर ही दिन बन जाता है. दूसरे यूजर ने लिखा, सुपरमार्किट जैसी जगह पर डांस करना वाकई कमाल की बात है. इसके अलावा और भी कई लोगों ने मजेदार कमेंट किए. इस वीडियो को न्याशा जेन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. लोग न्याशा के डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: क्या संजय निषाद बिहार में BJP के लिए दूसरे 'राजभर' बनेंगे? | NDTV India