पीएम मोदी से टीचर की शिकायत करती इस बच्ची का Video हो रहा वायरल, कहा- 'इतना होमवर्क देते हैं कि खेल नहीं पाती, कैसे रहूंगी फिट...'

Cute Little Girl Video: इंटरनेट पर एक छोटी बच्ची का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पीएम मोदी से अपने स्कूल के टीचर की शिकायत करती नजर आ रही है. वीडियो में बच्ची कह रही है कि, टीचर इतना होमवर्क देते हैं कि मैं खेल ही नहीं पाती हूं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
पीएम मोदी से बच्ची ने की शिकायत, कहा- 'स्कूल वाले देते हैं बहुत ज्यादा होमवर्क'

Little Girl Complain To PM Modi Video: सोशल मीडिया पर बच्चों के एक से बढ़कर एक वीडियो रोजाना सामने आते हैं, इनमें कुछ उनकी प्यारी सी मस्ती से भरे होते हैं, तो कुछ में उनकी मासूमियत देख दिल खुश हो जाता है. हाल ही में वायरल एक बच्ची का वीडियो इन दिनों हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक छोटी बच्ची को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने स्कूल के टीचरों की शिकायत करते हुए सुना जा सकता है, जिसमें बच्ची टीचर के ज्यादा होमवर्क देने के कारण खेल के लिए समय नहीं निकाल पाने की अपनी परेशानी को बयां करती नजर आ रही है. वीडियो में मासूम सी इस बच्ची की शिकायत को सुनकर आपका भी दिल पिघल जाएगा. 

यहां देखें वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक क्यूट सी मासूम बच्ची पीएम से अपने 'मन की बात' करती हुई नजर आ रही है. वीडियो में बच्ची कहती है कि, ' हैलो मोदी जी, आप कैसे हो? मेरा नाम अलीजा है. मेरे स्कूल वाले मुझे इतना काम देते हैं कि मुझे कुछ करने का वक्त ही नहीं मिलता. हर वक्त काम, काम, काम रहता है और उन लोगों को पता नहीं चलता है कि हम इतना वर्क करते हैं. वो ये सोचते हैं कि सारे बच्चे वर्क कर लेंगे. आपने ही तो कहा है कि, बच्चों को थोड़ा खेलने-कूदने का टाइम भी दो, लेकिन वे तो हमें कुछ खेलने भी नहीं देते.' वीडियो में आगे बच्ची कहती है कि, मेरी मम्मी भी परेशान हैं और आप स्कूलवालों को समझाइए कि वे हमसे इतना ज्यादा काम न लें. हमारी इतनी सी तो उम्र है, हम क्या करें. जब हम बड़े हो जाएं तब इतना ज्यादा वर्क दिया करें. इतनी छोटी उम्र में कौन इतना ज्यादा वर्क करे, मां भी परेशान हो जाती है.'

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जो काफी क्यूट है. इंटरनेट पर इस वीडियो को काफी देखा और पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 13 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर एक से बढ़कर एक मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मोदी जी, बच्ची की विनती पर भी विचार करें. बच्चों से ज्यादा स्कूल बैग में वजन है.' एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'मोदी जी तक जरूर आपकी बात पहुंचेगी और आपकी बातों पर ध्यान देंगे वो. इतनी कम उम्र में बच्चों पर मेंटल प्रेशर न डाला जाए.'
 

Advertisement

* ""गाय को बचाने के लिए लोको पायलट ने रोकी ट्रेन, सोशल मीडिया पर लोग दे रहे 'दुआ'
* 'बारात में अजीबोगरीब डांस कर 'हवाबाजी' कर रहे शख्स को घोड़े ने मारी ऐसी लात, सीधी हो गई चाल!
* "होमवर्क पूरा नहीं हुआ तो रास्ते में ही निकाल ली कॉपी और पेन, चलती स्कूटी पर निपटा दिया काम

Advertisement

देखें वीडियो-गौरी खान और मलाइका अरोड़ा कैजुअल आउटफिट्स में हुईं स्‍पॉट