Spider Man की तरह दीवार पर चढ़ जाती है ये बच्ची, बिना डरे करती है खतरनाक स्टंट, लोग बोले- स्पाइडर मैन की बेटी है

वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह अपने घर के एक कमरे की दीवार पर आसानी से चढ़ने के लिए अपने हाथों और पैरों का इस्तेमाल करती है. वीडियो में वह अपने हाथों और नंगे पैरों को दो दीवारों पर अलग-अलग रखती है और छत की ओर ऊपर चढ़ने लगती है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Spider Man की तरह दीवार पर चढ़ जाती है ये बच्ची, बिना डरे करती है खतरनाक स्टंट

एक छोटी बच्ची का स्पाइडर मैन (Spider Man) की तरह दीवार पर चढ़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है. 55 सेकेंड की इस क्लिप में लड़की बिना किसी सहारे के दीवार पर चढ़ती दिख रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह अपने घर के एक कमरे की दीवार पर आसानी से चढ़ने के लिए अपने हाथों और पैरों का इस्तेमाल करती है. वीडियो में वह अपने हाथों और नंगे पैरों को दो दीवारों पर अलग-अलग रखती है और छत की ओर ऊपर चढ़ने लगती है.

एक बार जब वह ऊपर पहुंच जाती है, तो वह अपने पैरों को दीवार से हटा लेती है और उन्हें कुछ सेकेंड के लिए हवा में रहने देती है. आखिर में वो आधी दीवार से नीचे उतरती है और फिर जमीन पर कूद जाती है. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है. इसे अबतक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बिना किसी सुरक्षा उपकरण के दीवार पर चढ़ने के लिए लड़की की ताकत को देखकर लोग हैरान रह गए.

देखें Video:

एक यूजर ने कहा, "अगर वह छत पर रेंगती... मेरा विश्वास करो दोस्त... मैं एक ओझा को फोन करता." दूसरे ने लिखा, "मुझे वह पसंद है, उसके हाथ और पैर चुंबकीय या चिपचिपे होने चाहिए. यह अजीब और अविश्वसनीय है." तीसरे यूजर ने पोस्ट किया, "इस के लिए आधी रात को जागने की कल्पना करो." बता दें कि पिछले साल, उत्तर प्रदेश के कानपुर के यशरथ सिंह गौर नाम के लड़के का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था.

Featured Video Of The Day
Chandra Grahan 2025: देश के अलग-अलग राज्यों में कुछ इस तरह दिखा चंद्र ग्रहण | Lunar Eclipse