एलिवेटेड रोड पर रैश ड्राइविंग का Video, पुलिस को देखते ही बैक गियर में दौड़ाई कार, फिल्मी स्टाइल में ड्राइवर फरार

पुलिस की पीसीआर और आई 20 कार की आंख मिचौली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एलिवेटेड रोड पर रैश ड्राइविंग

गाज़ियाबाद में एलिवेटिड रोड पर पुलिस से बचने के लिए शख्स ने बैक गियर में कई किलोमीटर तक कार दौड़ाई. पुलिसकर्मी पीसीआर गाड़ी से हूटर बजाते उसका पीछा कर रहे थे. हालांकि पुलिसकर्मी उसे पकड़ नहीं पाए. इस आंख मिचौली के दौरान रोड पर तेजी से अन्य वाहन भी गुजर रहे थे. गनीमत ये रही की कोई अन्य गाड़ी इन दोनों गाड़ियों से टकराकर हादसे का शिकार नहीं हुई. पुलिस की पीसीआर और आई 20 कार की आंख मिचौली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

देखें Video:

डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया, कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक गाड़ी रैश ड्राइविंग कर रही है. साथ ही जानकारी मिली थी कि कार चालक नशे में है. उसके बाद इस कार का पीछा किया गया. इस सूचना पर पुलिस की पीवीआर एलिवेटेड रोड पर रॉन्ग साइड इस i20 कर को रोकने की कोशिश कर रही थी. लेकिन कार चालक बैक गियर में कार को दौड़ता रहा. आखिरकार हादसे के डर से जब पुलिस की गाड़ी रुकी तो कार चालक अपनी कार को भाग कर ले गया. पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है.

Featured Video Of The Day
IPS Puran Singh के Postmortem के बाद शाम 4 बजे किया जाएगा अंतिम संस्कार | Breaking News
Topics mentioned in this article