बिना घर की इस 3 मंजिला दीवार को देख चकराया लोगों का सिर, बोले- कहें तो कहें क्या, बोले तो बोले क्या

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसे घर के नक्शे का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों की हंसी रोके नहीं रुक रही. वहीं कुछ लोग इस पर मजे लेते हुए खूब चटकारे ले रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नहीं देखी होगी इंजीनियर की ऐसी कलाकारी, 3 मंजिला मकान में कमरा एक भी नहीं

हैवी ड्राइवर के कारनामे तो आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन क्या कभी हैवी सिविल इंजीनियर के नमूने भी देखे हैं? नहीं, तो आइए हम दिखाते हैं, लेकिन वादा कीजिए देखकर हंसेंगे नहीं और ना ही माथा पकड़ेंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल घर का एक ऐसा नमूना देखने को मिल रहा है, जिसे देखते ही आप भी मुन्नाभाई एमबीबीएस के सर्किट की तरह कह उठेंगे 'भाई यह घर तो शुरू होते ही खत्म हो गया'. साथ ही कहेंगे....हम बोले तो बोले क्या, करे तो करे क्या. आखिर किसने और क्यों बनाया है यह मुजस्समा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे घर के इस नक्शे का वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

गजब की कलाकारी (Weird House Wall Video)

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक तीन मंजिला मकान खड़ा है, लेकिन इसके पीछे कुछ भी नहीं है, मानो जैसे कोई चीन की दीवार खड़ी हो. इस दीवार पर नीचे तीन शटर लगे हैं, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह दुकान किराए पर देने के पर्पज से बनाई गई होगी, लेकिन तन कर खड़े घर के आगे का ही हिस्सा आखिर क्यों बनाया गया है. देखने वालों के लिए यह बड़ा सवाल बन गया है. आइए इसके बारे में बताते हैं और साथ ही आपको पढ़ाते हैं यूजर्स इस फ्लैट कुतुबमीनार पर क्या कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

भैया यह दीवार टूटती क्यों नही हैं? (House Wall Video Viral)

जाहिर सी बात है कि इस दीवार को देखने के बाद किसी का भी सिर चकरा जाएगा और सोचता रहेगा कि, यह किसलिए बनवाई गई है. घर के इस नमूने को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, 'भैया यह दीवार टूटती क्यों नहीं हैं? वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'जब चेन्नई में 10 करोड़ रुपये में 10 स्क्वेयर फीट जगह मिल जाए'. एक और यूजर लिखता है, 'इंजीनियर ने यह घर इंसानों के लिए नहीं पक्षियों के लिए बनवाया है'. वहीं एक और यूजर लिखता है, 'शायद यह किसी फिल्म की शूट के लिए बनाई गई है. एक और यूजर ने लिखा है, 'दुकान के लिए लोन लेने के लिए कागजों में इस तरह की दुकान दिखानी पड़ती है'. अब लोग इस मुजस्समे के पीछे की अलग-अलग और मजेदार वजह बता रहे हैं.

Advertisement

ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल

Featured Video Of The Day
India vs Australia Sydney Test: क्या Rohit Sharma ने खुद को ड्रॉप करने का फैसला लिया? | NDTV India