महिला के ऊपर गलती से गिर गई गर्म कॉफी, अब रेस्टोरेंट को चुकाने पड़ रहे हैं 24 करोड़ रुपये, पढ़ें क्या है पूरा माजरा

सोचिए क्या हो जब गलती से रेस्टोरेंट कर्मचारी से किसी महिला के ऊपर गिरी कॉफी का मसला कोर्ट तक पहुंच जाए, जिसके बाद करोड़ों रुपये का हर्जाना देना पड़ जाए. हाल ही में एक ऐसा ही मामला सुर्खियों में है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins

अक्सर जल्दबाजी या फिर जाने-अनजाने किसी गलती की वजह काम बिगड़ जाते हैं, इस दौरान खुद से हुई गलती के लिए कई बार लोग सॉरी बोलकर मामले को रफा-दफा कर देते हैं, लेकिन हर बार ऐसा हो ये जरूरी नहीं, कई बार एक छोटा सा मसला कोर्ट-कचहरी तक पहुंच जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही मामला सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसके बारे में जानकर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे. दरअसल, एक महिला ने अपने ऊपर गलती से गिरी कॉफी से नाराज होकर केस कर दिया, जिसके बाद अब महिला को कुल 24 करोड़ रुपये का हर्जाना मिलेगा.

महिला के ऊपर गिरी गर्म कॉफी

New York Post के अनुसार, जॉर्जिया में एक बुजुर्ग महिला के ऊपर एक रेस्टोरेंट कर्मचारी की गलती से गर्म कॉफी गिरा गई. मामला कोर्ट तक पहुंच गया, जिसके बाद महिला ने आउटलेट से 3 मिलियन डॉलर की मांग की. बताया जा रहा है कि, अब महिला को कुल 24 करोड़ रुपये का हर्जाना मिलेगा. लॉ फर्म मॉर्गन एंड मॉर्गन (Morgan & Morgan) के वकील Benjamin Welch (बेंजामिन वेच) ने कहा कि, 'यहां लॉ फर्म मॉर्गन एंड मॉर्गन के Benjamin Welch (बेंजामिन वेच) ने कहा कि 70 साल की महिला को इससे इतनी इंजरी हुई है कि उन्हें दोबारा चलना सीखना पड़ा है और आज भी उसे रोजमर्रा के काम करने में परेशानी होती है. क्योंकि साल 2021 में एक रेस्टोरेंट में कॉफी सर्व करते हुए कर्मचारी के हाथ से कप गिर गया और उनके ऊपर गर्म कॉफी गिर गई.'

एक कॉफी गिरने से बदल गई पूरी जिंदगी

बेंजामिन ने कहा, 'ये आउटलेट तो चल जाएगा लेकिन हमारी क्लाइंट को दोबारा चलना सीखना पड़ रहा है. ये घाव इतने दर्दनाक थे कि, उनको काफी समय तक अस्पताल की बर्न यूनिट में रहना पड़ा. यही वजह है कि उनकी पूरी की पूरी जिंदगी ही बदल गई है. उन्हें आज भी चलने में दर्द होता है. वे धूप में बाहर नहीं निकल पातीं. उन्हें हमेशा ही मलहम लगाए रखना पड़ता है.'

Advertisement

कर्मचारी ने खुला छोड़ दिया था ढक्कन

वेल्च के बताया कि, बुजुर्ग महिला जॉर्जिया के शुगर हिल, डंकिन आउटलेट पर गई हुई थीं, जहां उन्होंने एक कप गर्म कॉफी ऑर्डर की थी. जब कर्मचारी ने उन्हें कॉफी दी, उस वक्त कॉफी कप का ढक्कन खुल गया और कॉफी उन पर गिर गई, जिससे उनकी जांघें, कमर और पेट दूसरी और तीसरी डिग्री तक जल गए.

Advertisement

1.66 करोड़ रुपये की समझौता राशि

वेल्च ने आगे कहा कि, महिला की चोटों के कारण मेडिकल बिल में 200,000 डॉलर (1.66 करोड़ रुपये) से अधिक खर्च हुए हैं. मुकदमे में यह तर्क दिया गया है कि, यदि कर्मचारी कॉफी कप का ढक्कन ठीक से लगाता, तो शायद ये दुर्घटना नहीं होती. मंगलवार को डंकिन लोकेशन का संचालन करने वाली फ्रेंचाइजी, गोल्डन डोनट्स, एलएलसी, महिला को उसकी चोटों के लिए मुआवजा देने के लिए 3 मिलियन डॉलर (24.95 करोड़ रुपये) के समझौते पर सहमत हुई. मॉर्गन एंड मॉर्गन के संस्थापक जॉन मॉर्गन ने कहा कि, उन्हें उम्मीद है कि इस समझौते से रेस्तरां अब कस्टमर सेफ्टी को प्रायरिटी देंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
चुनौतियों के बीच खुद का Brand बना रहीं USHA Silai School की महिलाएं | Kushalta Ke Kadam
Topics mentioned in this article