विदाई के समय Gen-Z दुल्हन की बातें सुनकर छूट गई रिश्तेदारों की हंसी, देख लोग बोले- पूरा परिवार डरा हुआ है

शादी से जुड़े इस वायरल वीडियो को देख नेटिजन्स हंस-हंसकर लोट-पोट हो रहे हैं. जेन-जी दुल्हन की विदाई के इस मजेदार वीडियो ने अब तक लाखों व्यूज और लाइक्स बटोर लिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नए जमाने की इस दुल्हन का अंदाज देख लोग हुए लोटपोट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अक्सर शादी से जुड़े एक से बढ़कर एक वीडियोज वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ में कभी दूल्हा-दुल्हन का तूफानी डांस लोगों का ध्यान खींच लेता है, तो कभी यूजर्स दूल्हे के रोमांटिक अंदाज के कायल हो जाते हैं. नाच-गाना और रस्मों-रिवाज के वीडियोज से हट कर इन दिनों विदाई से जुड़े फनी मोमेंट्स के वीडियोज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. इसी कड़ी में इन दिनों इंस्टाग्राम पर जेन-जी दुल्हन की विदाई का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो देख नेटिजन्स हंस-हंस कर लोट-पोट हो रहे हैं. जेन-जी दुल्हन की विदाई के इस मजेदार वीडियो ने अब तक लाखों व्यूज और लाइक्स बटोर लिए हैं.

गजब:- स्कूटी चलाते चलाते अचानक से बेहोश हो गया शख्स, हेलमेट खोला तो अंदर का नजारा देख निकल गईं लोगों की चीखें

उल्टा जवाब कैसे दूंगी?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इन दिनों जेन-जी दुल्हन के विदाई का फनी वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दूल्हे संग कार में बैठी लाल-जोड़े में सजी दुल्हन ब्याह के बाद ससुराल नहीं जाने के लिए रोते हुए अपनी मां को काफी फनी तर्क देती हुई नजर आती है. दुल्हन सबसे पहले कहती है कि अब उससे बर्तन और कपड़े धुलवाए जाएंगे. इस के बाद दुल्हन अपनी मां से कहती है कि वह ससुराल में छोटे कपड़े कैसे पहन पाएगी और उल्टा जवाब किसे देगी, जिस पर मां कहती है कि ये तो रीत है और निभानी ही पड़ेगी. वीडियो के अंत में दुल्हन बदो-बदी और कच्चा बादाम गाते-गाते हंस पड़ती है. जेन-जी दुल्हन का यह फनी वीडियो नेटिजन्स को खूब पसंद आ रहा है.

Advertisement

गजब:- शादी में दुल्हन का हुआ ऐसा जोरदार स्वागत, देख लोग बोल- ये शादी है या महाआरती

यहां देखें वीडियो

Advertisement

गजब:- आज तक नहीं देखी होगी दुल्हन की ऐसी एंट्री, बैलून के अंदर हुई सवार, लोगों ने कहा- अब तो हद ही हो गई

Advertisement

नेटिजन्स ने काटी मौज

जेन-जी दुल्हन के विदाई का फनी वीडियो देख नेटिजन्स खूब मौज काट रहे हैं. कमेंट सेक्शन में वायरल वीडियो पर यूजर्स के मजेदार रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 62.3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. करीब 1.5 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और इसे अन्य 2.4 लाख यूजर्स के साथ शेयर किया है. वीडियो पर मजेदार कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "पूरा परिवार डरा हुआ है." दूसरे यूजर ने लिखा, "दुल्हन रॉक्ड, दूल्हा शॉक्ड. कमेंट सेक्शन में इस वीडियो पर एक से बढ़ कर एक मजेदार कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.

Advertisement

ये भी देखें:- Sports Bike पर फर्राटे मारती रीलबाज दुल्हनिया

Featured Video Of The Day
Shefali Jariwala Demise Last Rites: दो शादी, फिर भी बच्चे की तड़प | Shefali Jariwala Marriage Life