सड़क पर एक साथ दिखे गजराज, राहगीरों की अटक गई सांसें, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रामनगर-हलद्वानी राजमार्ग पर एक साथ कई हाथियों के झूंड मौजूद थे. यह क्षेत्र रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत आता है. वहीं सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई. वन विभाग की टीम ने लोगों से अपील की कि वो अपनी गाड़ियों में रहें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

सोशल मीडिया (Social Media) पर रोज़ कई वीडियोज़ वायरल (Viral Videos) होते रहते हैं. आज भी एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथियों का झूंड सड़क पार कर रहे हैं. एक साथ इतने हाथियों को देखने के बाद राहगीरों की सांसें अटक गई है. जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो रामनगर- हल्द्वानी मार्ग का है. रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले कालाढूंगी क्षेत्र में अचानक एक साथ कई हाथी दिखे. वहीं सड़क के दोनों तरफ लोगों की गाड़ियां मौजूद थीं. लोगों में दहशत बनी हुई थी. हालांकि, मौके पर आई वन विभाग की टीम ने जनता से अपील की कि वो अपनी गाड़ी में मौजूद रहें.

देखें वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रामनगर-हलद्वानी राजमार्ग पर एक साथ कई हाथियों के झूंड मौजूद थे. यह क्षेत्र रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत आता है. वहीं सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई. वन विभाग की टीम ने लोगों से अपील की कि वो अपनी गाड़ियों में रहें. हाथियों के गुजर जाने के बाद राजमार्ग को सुचारु रूप से चालू कर दिया गया है. 

Advertisement

तमाम परेशानियों के बावजूद कई लोगों ने इन हाथियों के वीडियो बनाए. अपने वाहन से हाथियों के झुंड का वीडियो बनाने वाले रंजीत सिंह कहते है कि कई बार कॉर्बेट पार्क के अंदर सफारी पर  जाने वाले पर्यटकों को वन्यजीव के दीदार नही होते और कई बार खुद ही वन्यजीव सड़क पर दिख जाते है.

Advertisement

ये भी देखें- ब्लैक जैकेट...चेहरे पर मुस्कुराहट, मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं परिणीति चोपड़ा

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: संगम में स्नान... हनुमान मंदिर में दर्शन, आज 'महाकुंभ यात्रा' पर Gautam Adani