आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. कुछ वीडियोज़ हंसाने वाले होते हैं तो कुछ चौंकाने वाले. हमेशा की तरह आज भी एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो को देखने के बाद आप पूरी तरह से चौंक जाएंगे. दरअसल, दो बुजुर्ग पहलवानी कर रहे हैं. उनका स्टाइल देखकर लोगों को हंसी आ रही है. इस वीडियो को देखने के बाद यूज़र्स अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पा रहा है.
आप भी देखें ये वीडियो
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो बुजुर्ग आपस में कुश्ती कर रहे हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. सोचने वाली बात ये है कि जिस उम्र में लोग अच्छे से चल-फिर नहीं पाते हैं, उस उम्र में ये दोनों बुजुर्ग आपस में लड़ते हुए नज़र आ रहे हैं. उनकी ताकत को देखने के बाद अच्छे से अच्छे पहलवान साइड पकड़ लेंगे.
इस बेहतरीन वीडियो को ‘haidermultani3' नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग ख़ुद हंसने से नहीं रोक पा रहे हैं, वहीं कुछ लोग जमकर मजे ले रहे हैं. लोगों ने इनके फिटनेस की दाद दी है.