दोस्तों ने मिलकर विदेशी शख्स को खिला दिया पान मसाला, खाकर टूरिस्ट बोला- जुबां केसरी, फिर जो किया, कंट्रोल नहीं होगी हंसी

इंटरनेट पर एक विदेशी शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ भारतीय दोस्तों का एक समूह मिलकर टूरिस्ट को पान मसाला खाने के लिए कहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दोस्तों ने मिलकर विदेशी शख्स को खिला दिया पान मसाला

इंटरनेट पर आए दिन नई-नई चीजें देखना और नई-नई चीजों का वायरल होना एक आम बात है. जरूरी चाजों के साथ-साथ हमें हर रोज़ ऐसी चीजें भी देखने को मिलती हैं, जो हमें हंसने पर मजबूर कर देती हैं. जैसा कि अब वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए. इंटरनेट पर एक विदेशी शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ भारतीय दोस्तों का एक समूह मिलकर टूरिस्ट को पान मसाला खाने के लिए कहते हैं, टूरिस्ट उनके कहने पर पान मसाला खा लेता है और फिर उसका जो रिएक्शन होता है, वो देखकर तो कोई भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएगा.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोस्तों का एक गैंग एक विदेशी शख्स को पान मसाला खाने के लिए कहते हैं. पान मसाला देखते ही विदेशी शख्स मुस्कुराते हुए 'जुबां केसरी' कहता है.जिसके जवाब में लड़के उसे पान मसाला खाने का सही तरीका समझाने लगते हैं. वो कहते हैं कि इसे सिर्फ चबाकर थूकना है, निगलना नहीं है. जिसके बाद टूरिस्ट उनके कहने पर पान मसाला खा लेता है. जैसे ही उसे स्वाद समझ आने लगता है वो तुरंत उसे थूककर पानी से कुल्ला करता है. इस दौरान उसका जो रिएक्शन होता है. उसे देखकर लोगों की हंसी कंट्रोल नहीं हो रही है. पान मसाला के विज्ञापन की नकल करते हुए विदेशी शख्स इशारे-इशारे में बताता है कि उसे पान मसाला पसंद आया. 

देखें Video:

Advertisement

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @mitrahostel नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक करीब 9 लाख बार देखा जा चुका है. और वीडियो पर 26 हज़ार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. कैप्शन में लिखा है-  उसे ये पसंद आया. वीडियो पर लोगों के ढेरों मज़ेदार कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अतिथि देवो भव: स्टार्ट विथ रजनीगंधा. दूसरे यूजर ने लिखा- भइया आपने तो दुनिया मुठ्ठी में कर ली. तीसरे यूजर ने लिखा- मुंह में रजनीगंधा, कदमों में दुनिया. 

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Karnataka: Tumakuru में युवक ने हाथ से पकड़ा तेंदुआ, कई दिनों से फैला था आतंक
Topics mentioned in this article