इस्तीफे के बाद धड़ल्ले से वायरल हो रहा है HDFC के पूर्व चेयरमैन दीपक पारेख को 1978 में मिला ऑफर लेटर, पहली सैलरी उड़ा देगी होश

वहीं अब दीपक पारेख का वो ऑफर लेटर ऑनलाइन सामने आया है, जो उन्हें एचडीएफसी में ज्वाइन करते वक्त दिया गया था और अब ये लेटर भी सोशल मीडिया पर छा गया है.

Advertisement
Read Time: 14 mins
1

Former HDFC Chairman Deepak Parekh Offer Letter Viral: एचडीएफसीऔर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) मर्जर के बाद अब देश की पहली होम फाइनेंस कंपनी का अस्तित्व समाप्त हो गया. ये विलय 1 जुलाई को लागू हुआ, लेकिन उससे ठीक एक दिन पहले, एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख (Deepak Parekh Offer Letter) ने इस्तीफा दे दिया. इसे लेकर कर्मचारियों को लिखा उनका आखिरी लेटर इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं अब दीपक पारेख का वो ऑफर लेटर ऑनलाइन सामने आया है, जो उन्हें एचडीएफसी (Former HDFC Chairman Deepak Parekh) में ज्वाइन करते वक्त दिया गया था और अब ये लेटर भी सोशल मीडिया पर छा हुआ है.

यहां देखें पोस्ट

ट्विटर पर इसे शेयर करते हुए कैप्शन में ये दावा किया गया है कि, ये वो ऑफर लेटर है जो दीपक पारेख को एचडीएफसी बैंक में ज्वाइन करते वक्त मिला था. 19 जुलाई 1978 के लेटर से पता चलता है कि, दीपक पारेख ने डिप्टी जनरल मैनेजर के पोस्ट पर ज्वाइन किया था. इस ऑफर लेटर में नजर आ रहा है कि, ज्वाइनिंग के वक्त दीपक पारेख की सैलरी (Deepak Parekh Basic Salary) क्या थी. पारेख का मूल वेतन ₹3,500 और महंगाई भत्ता ₹500 था. 15 प्रतिशत एचआरए और 10 प्रतिशत सीसीए था. साथ ही वे पारेख पीएफ, ग्रेच्युटी, मेडिकल बेनिफिट और लीव ट्रैवल फैसिलिटीज के भी हकदार थे.

Advertisement

सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद से इस पोस्ट को 5 हजार से अधिक लोगों ने देखा है, जिस पर लोग अब कमेंट्स के जरिये अपनी बात कह रहे हैं. इसके पहले शेयरधारकों के नाम अपने पत्र में दीपक पारेख ने लिखा कि, अब उनके लिए संन्यास लेने का समय है. उन्होंने लिखा 'यह मेरे लिए भविष्य की उम्मीदों और आशाओं के साथ संन्यास लेने का समय है.'

Advertisement

ये भी देखें- अवॉर्ड शो में पहुंचे दिशा, भूमि, शोभिता और अन्य सेलेब्स

Featured Video Of The Day
Adani University का पहला दीक्षांत समारोह, 69 Post Graduate को दी गई Degree