Maggi Dosa: मोमोज, पानीपुरी के बाद अब डोसा के साथ हुआ अत्याचार, VIDEO देखकर लोगों ने पकड़ा सिर

Maggi Dosa Invention: हाल ही में एक फूड ब्लॉगर ने मैगी डोसा बनाने की रेसिपी शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. तन्वी गोर नाम की एक ब्लॉगर ने एक अनोखा मैगी डोसा बनाया है, जिसमें वह मैगी को पीस कर डोसा तैयार कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
2 मिनट की Maggi से बना दिया डोसा, लोग बोले- ऐसा अत्याचार क्यों

Food Blogger Shared Video Of Maggi Dosa: आज कल फूड्स के साथ जमकर एक्सपेरिमेंट्स हो रहे हैं. कोई गुलाब जामुन डाल कर चाय बना रहा है, तो कोई मैंगो मैगी. वहीं अब एक फूड ब्लॉगर ने मैगी डोसा बनाने की रेसिपी शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रही है. तन्वी गोर नाम की एक ब्लॉगर ने एक अनोखा मैगी डोसा बनाया है, जिसमें वह मैगी को पीस कर डोसा तैयार करती हैं.

यहां देखें पोस्ट

A post shared by Vividh 2.0 (@thekurtaguy)

इस वीडियो को मूल रूप से तन्वी गोर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल @golus_kitchen_by_tanvigor पर शेयर किया था. फिर, फेमस कॉमेडियन विविध ने वीडियो पर एक रील शेयर की, जो वायरल हो रही है. बहुत ही कम समय में 226k से अधिक व्यूज और 38k लाइक्स इस पर आ चुके हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि, कैसे ब्लॉगर ने सूजी को मैगी नूडल्स के साथ मिलाकर डोसा बैटर बनाया. पहले कच्चे मैगी नूडल्स का महीन पाउडर बनाकर उसका बैटर तैयार किया जाता है. इसके बाद तवे पर इस बैटर को फैला कर उस पर मैगी मसाला छिड़क कर इसे तैयार कर लिया जाता है और फिर इसे प्लेट में डाल कर सर्व करते हुए दिखाया जाता है. कॉमेडियन ने अपनी फनी स्टाइल में वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है.

लोग बोले- कहा से आता है ऐसा आइडिया

सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के शेयर होने के बाद इस पर मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सभी डोसा लवर्स रो रहे हैं, क्योंकि कोई इस डोसा को खत्म कर रहा है.' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'लोग डोसा के साथ खेल रहे हैं और अपने अविष्कारों से लोगों को परेशान कर रहे हैं.' जबकि एक अन्य ने लिखा, 'मुझे समझ नहीं आता लोग ऐसे कॉम्बिनेशन्स कहा से लाते हैं.'

यह भी देखें- Farhan Akhtar और पत्नी Shibani Dandekar काले रंग के कपड़ों में ट्विनिंग करते आए नजर

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: Kuwait में भारतीय श्रमिकों से कुछ यूं मिले PM मोदी, जानें क्या-क्या बातें हुई