Floating Theatre : डल में बना पहला तैरता थिएटर, अब खुले आसमान के नीचे शिकारों पर बैठकर फिल्म देखेंगे पर्यटक

पर्यटकों के लिए अब कश्मीर ही नहीं, बल्कि एशिया में अपनी तरह का यह पहला तैरता थिएटर भी यादगार अद्भुत अनुभव रहेगा. सोशल मीडिया पर फ्लोटिंग थिएटर का ये काफी वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Floating Theatre : डल में बना पहला तैरता थिएटर

डल के बीचों-बीच खुले आसमान के नीचे बना पहला अनोखा तैरता थियेटर (floating theatre in Dal) लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है. पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन विभाग ने एक निजी थियेटर समूह के साथ डल में यह तैरता थियेटर तैयार करवाया है. इसके लिए झील में चार बड़ी स्क्रीन लगाई गईं हैं. जहां पहले दिन शम्मी कपूर और शर्मिला टैगोर अभिनीत फिल्म 'कश्मीर की कली' दिखाई गई. दर्शकों ने शिकारों में बैठकर फिल्म का मज़ा लिया और फ्लोटिंग थिएटर को एन्जॉय किया.

पर्यटकों के लिए अब कश्मीर ही नहीं, बल्कि एशिया में अपनी तरह का यह पहला तैरता थिएटर भी यादगार अद्भुत अनुभव रहेगा. सोशल मीडिया पर फ्लोटिंग थिएटर का ये काफी वायरल हो रहा है. लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. अबतक 6 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं.

देखें Video:

फ्लोटिंग थिएटर के वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बड़ी सी स्क्रीन पर शम्मी कपूर और शर्मिला टैगोर की फिल्म कश्मीर की कली दिखाई जा रही है. इसके आसपास काफी दूर दूर तक टिमटिमाती लाइटों से सजे शिकारे पानी में तैर रहे हैं. जिनपर दर्शक बैठकर फिल्म का आनंल ले रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Congress की अपनी खोई जमीन वापस लेने की जद्दोजहद, AAP पर किया सीरियल अटैक!