Flipkart को महिला दिवस पर ऑफर देना पड़ा महंगा
मार्केटिंग के तरीके ग्राहकों को हमेशा पसंद आएं ये जरूरी नहीं है. ऐसा कई बार होता है जब कंपनियां आम जनता को जागरूक करने के लिए बेहतरीन थीम के साथ अपने प्रोडक्टस को प्रमोट करती हैं. कई बार ये आइडिया लोगों को पसंद आते हैं और कई बार यही आइडिया कंपनी को नुकसान भी पहुंचाते हैं. हाल ही में ऐसा ही हुआ कुछ Flipkart के साथ, जब कंपनी ने महिला दिवस पर जनता से माफी मांगी और अपनी गलती स्वीकार की. दरअसल, महिला दिवस (Women's Day) के मौके पर फ्लिपकार्ट ने एक मैसेज को शेयर किया, जो उसी पर भारी पड़ गया.
Featured Video Of The Day
Chess के 'सचिन' Aarit Kapil को Real Life में पसंद हैं Sachin Tendulkar और Aamir Khan | NDTV Exclusive