फिल्मों में काम छोड़ स्ट्रीट पर चिकन बेच रहा है ये कलाकार, धर्मेंद्र के भतीजे के साथ कर चुका है फिल्मों में काम

फिल्मों में काम छोड़ कर स्ट्रीट फूड का काम करना उन्हें ज्यादा फायदेमंद साबित हुआ. सोशल मीडिया पर वायरल एक रील में ये कलाकार अपनी सक्सेस स्टोरी खुद सुना रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एक्टर से बन गया फूड वेंडर, खुद बता रहा सफलता की कहानी.

बॉलीवुड का एक एक्टर फिल्मों का काम छोड़ कर सड़क पर खाना बना रहा है और परोस रहा है. हैरानी की बात तो ये है कि ये काम वो किसी मजबूरी में नहीं कर रहे हैं. वैसे तो ये माना जाता है कि जो भी फिल्म में काम कर रहा है, उसकी इनकम कमाल की होगी. वो आलीशान गाड़ी में घूमता होगा और बढ़िया घर में रहता होगा, लेकिन इस एक्टर की कहानी कुछ और ही कहती है. फिल्मों में काम छोड़ कर स्ट्रीट फूड का काम करना उन्हें ज्यादा फायदेमंद साबित हुआ. सोशल मीडिया पर वायरल एक रील में ये कलाकार अपनी सक्सेस स्टोरी खुद सुना रहा है.

स्ट्रीट फूड बेच रहा कलाकार

दिल्ली की गीता कॉलोनी की फूड स्ट्रीट में जाएं, तो एक स्ट्रीट फूड वेंडर जरूर आपका ध्यान खींचेगा. उनके स्टॉल से आ रही लजीज खाने की महक, कुरकुरा जायका आपको उन तक खुद-ब-खुद खींच कर ले जाएगा. ये स्ट्रीट वेंडर अपनी पत्नी और बेटे के साथ मिलकर रोज यहां अपनी दुकान सजाता है. साथ ही गरमा गर्म कुरकुरे कबाब और चिकन पीस सेल करता है. इस स्ट्रीट वेंडर का दावा है कि ये फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. 'नानू की जानू' और 'ओय लकी-लकी ओय' में इस स्ट्रीट वेंडर ने अभय देओल के साथ काम किया है. कुछ एड शूट भी किए. बाकी के फ्री दिनों में कुरकुरी टंगड़ी और मसाला कबाब बनाने बेचने का काम शुरू कर दिया. ये काम इस तरह चल निकला कि, अब फिल्मों की तरफ रुख करने और छोटे मोटे रोल करने की जरूरत ही नहीं पड़ती.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

यूजर्स ने पूछा पता

इंस्टाग्राम पर इस फूड वेंडर का वीडियो वायरल होते ही यूजर्स के मुंह में पानी आने लगा है. वो इस फूड वेंडर का पता पूछ रहे हैं. एक यूजर ने ये भी लिखा कि, 'यहां का खाना चख चुके हैं जो बहुत टेस्टी है.' कुछ यूजर्स ने इस एक्टर की पहचान भी पूछी है. कुछ यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर फूड वेंडर का पता पूछ रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hindi Marathi Row पर 26/11 Attack में लोगों की जान बचाने वाले Ex- Marine Commando को सुनें