Ferrari कार ने सड़क पर मचाया कोहराम, एक साथ कई कारों को मारी टक्कर, देखें चौंकाने वाला Video

वीडियो में इस शक्तिशाली हाइपर कार को सड़क के किनारे खड़ी पांच कारों से टकराते देखा जा सकता है. हैडेन क्रॉस फायर स्टेशन ने दुर्घटनाग्रस्त कार की तस्वीरों को भी पोस्ट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Shocking Video: Ferrari ने सड़क पर मचाया आतंक, एक बार में उड़े कई कारों के परखच्चे

Ferrari Accident CCTV Footage: कभी-कभी छोटी सी गलती से बड़ी घटनाएं हो जाती हैं. इंग्लैंड में बर्मिंघम (Birmingham in England) की सड़कों पर खड़ी कारों में ₹ 4.16 करोड़ से अधिक की एक फेरारी एसएफ 90 स्ट्रैडेल (Ferrari SF90) दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना का एक वीडियो (video) सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो गया. वीडियो में इस शक्तिशाली हाइपर कार को सड़क के किनारे खड़ी पांच कारों से टकराते देखा जा सकता है. हैडेन क्रॉस फायर स्टेशन ने दुर्घटनाग्रस्त कार की तस्वीरों को भी पोस्ट किया है.

यहां देखें वीडियो


वायरल हो रहा दुर्घटना का वीडियो

वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों में कार को सामने से पूरी तरह से नष्ट होते हुए देखा जा सकता है और इसके बोनट के टुकड़े सड़क पर पड़े दिख रहे हैं. वेस्ट मिडलैंड्स फायर सर्विस ने यह भी बताया कि हमारे पहुंचने से पहले ही कार का ड्राइवर मौके से निकल चुका था. वेस्ट मिडलैंड्स फायर एंड रेस्क्यू सर्विस के एक बयान में कहा गया है कि हमने वाहन को सुरक्षित कर लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
 

जबरदस्त फीचर्स वाली कार

यह फेरारी एसएफ 90 अपनी फर्स्ट सीरीज प्रोडक्शन प्लग इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन थी. कार का नाम स्कुडेरिया फेरारी की फाउंडेशन की 90वीं वर्षगांठ का एक रेफरेंस है. SF90 स्ट्रैडेल में 90 डिग्री V8 टर्बो इंजन है, जो 768 bhp हॉर्सपावर देने में कैपेबल है. SF90 स्ट्रैडेल 4 व्हील ड्राइव से लैस होने वाली पहली फेरारी स्पोर्ट्स कार भी है. यह इसे 2.5 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में मदद करता है, जबकि 200 तक किमी प्रति घंटे सिर्फ 6.7 सेकंड में पूरा किया जाता है.

देखें वीडियो- एयरपोर्ट पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का दिखा स्टाइलिश लुक

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Case में आरोपी के Fingerprint हुए मैच, Arvind Kejriwal की सुरक्षा से हटी Punjab Police