लंगूर ने छीन लिया खाना, डर से रोता रहा बच्चा, बचाने की जगह पिता बना रहा था रील, Video देख यूजर्स बोले- बेहद शर्मनाक

37 सेकंड की क्लिप में छोटा बच्चा टेबल पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है, तभी अचानक एक लंगूर आता है और उसके हाथ से खाना छीन लेता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लंगूर ने छीन लिया खाना, डर से रोता रहा बच्चा

एक छोटे बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है, जिसमें एक लंगूर आकर उसके हाथ से खाना छीन लेता है और बच्चे के पास बैठकर खाना शुरु कर देता है, इस दौरान बच्चा खूब रो रहा है और उसके पिता उसका वीडियो बना रहे हैं. कई लोगों ने उसके पिता की आलोचना की है कि उसने अपने बच्चे की रक्षा करने के बजाय रील बनाता रहा. 

@gharkekalesh नामक एक्स अकाउंट द्वारा शेयर की गई 37 सेकंड की क्लिप में छोटा बच्चा टेबल पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है, तभी अचानक एक लंगूर आता है और उसके हाथ से खाना छीन लेता है. डर के मारे बच्चा फूट-फूट कर रोने लगता है, जबकि लंगूर उसके पास बैठकर रोटी खा रहा होता है.

देखें Video:

इंटरनेट पर पिता की प्रतिक्रिया ने लोगों को नाराज़ कर दिया है. मदद करने के बजाय, वह घटना का वीडियो बनाना जारी रखता है और कहता है, "बैठे रहो, काटेगा नहीं." जब लड़का रोता रहता है, तो बैकग्राउंड में एक महिला की आवाज़ सुनाई देती है जो किसी से छोटे बच्चे को बचाने का आग्रह करती है: "अरे वो रो रहा है. हटा लो." इस पर, पिता सहजता से जवाब देता है, "अरे नहीं कटेगा. पापा हैं तो."

कमेंट सेक्शन में, सोशल मीडिया यूजर्स ने बच्चे के पिता पर छोटे लड़के की सुरक्षा और भावनात्मक भलाई की तुलना में सोशल मीडिया कंटेंट को प्राथमिकता देने के लिए निशाना साधा. वहीं दूसरी तरफ, वायरल वीडियो ने कंटेंट के लिए बच्चों का फिल्मांकन करने के बढ़ते चलन के बारे में भी चर्चा छेड़ दी है.

ये भी पढ़ें: कड़ी धूप में ठेले पर घायल कुत्ते को अस्पताल ले जा रहे थे दो बच्चे, जानवर के लिए उनकी चिंता ने जीता दिल, लोग दे रहे आशीर्वाद

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Usha Silai School कैसे बदल रहा है ग्रामीण महिलाओं की ज़िंदगी? | Kushalta Ke Kadam