VIDEO: मोहम्मद रफी का गाना गाते हुए पापा बांध रहे थे समा, तभी बिटिया 'रानी' के एक सुर ने लूट ली महफिल

Heartwarming Duet: वायरल हो रहे इस दिल छू लेने वाले वीडियो में एक पिता और उनकी नन्हीं बिटिया 'रानी' मिलकर मोहम्मद रफी का गाना गाते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पापा ने क्यूट सी बेटी के साथ गाया मोहम्मद रफी का गाना, लगाए ऐसे सुर दिल हार बैठे यूजर्स

Father Daughter Duet On Aajkal Tere Mere Pyaar Ke Song: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है, जिसमें एक पिता और उनकी नन्हीं बिटिया 'रानी' मिलकर 1968 की मशहूर फिल्म 'ब्रहमचारी' के गीत 'आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे' गाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर तेनजिन नगावांग (@ngawang\_126) ने साझा किया है, जिसमें वे अपनी बेटी तेनजिन डोनसेल के साथ मोहम्मद रफी और सुमन कल्याणपुर द्वारा गाया गया यह क्लासिक गीत गाते हुए दिखाई देते हैं.

यहां देखें वीडियो

पिता-बेटी की प्यारी जुगलबंदी (father daughter duet viral video)

वीडियो में जैसे ही पिता गाने की प्रसिद्ध पंक्ति "आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जुबां पर" गाते हैं, उनकी बेटी मासूमियत से "अच्छा" कहती है. यह पल इतना दिल छू लेने वाला है कि देखने वालों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. बच्ची की मासूम प्रतिक्रिया और पिता की मधुर आवाज़ की यह जुगलबंदी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो को अब तक 3 मिलियन (30 लाख) से अधिक बार देखा जा चुका है और लोग इस प्यारी सी जोड़ी की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. 

Advertisement

'आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे' पर क्यूट डुएट वायरल (cute father daughter singing)

इस दिल छू लेने वाले ​वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन भी बहुत प्यारा लिखा गया है, 'आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे मेरी प्यारी तेनजिन डोनसेल के साथ.' इस वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, "यह इंटरनेट का अब तक का सबसे प्यारा वीडियो है." दूसरे ने कहा, "बच्ची का 'अच्छा' सुनकर दिल पिघल गया." एक अन्य यूजर ने लिखा, "इस क्यूट जोड़ी का पूरा गाना सुनने को कब मिलेगा?"

Advertisement

ये भी पढ़ें:-खिड़की के रास्ते सोफा डिलीवरी

Featured Video Of The Day
Sambhal Jama Masjid Survey: High Court ने खारिज की मुस्लिम पक्ष की Review Petition