अगर बेटे ने IIT या NIT में एडमिशन ले लिया तो हर महीने..., पापा ने लिखा ऐसा एग्रीमेंट, इंटरनेट पर मच गया तहलका!

वायरल हो रहा ये पोस्ट रेडिट हैंडल r/JEENEETards से 19 फरवरी को शेयर किया गया. जिसके कैप्शन में लिखा है- मेरे पापा ने एक एलान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पापा ने लिखा ऐसा एग्रीमेंट, इंटरनेट पर मच गया तहलका!

छात्र परीक्षा की तैयारी में लगे हैं. पीएम भी परीक्षा पर चर्चा के जरिए स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित कर रहे हैं. लेकिन, अगर देखा जाए तो फैमिली के मोटिवेट करने का तरीका थोड़ा अलग होता है. जैसे ये हम सभी के साथ हुआ होगा कि जब हम छोटे थे तो एग्जाम से पहले मम्मी-पापा कहते थे कि अगर उनका बेटा या बेटी अच्छे नंबर्स से एग्जाम में पास हुए तो वो उसे साइकिल दिलाएंगे या फिर कोई ऐसी चीज तोहफे के तौर पर देंगे जो बच्चे को पसंद होगा.

हालांकि, अब समय के साथ-साथ बच्चों की पसंद भी बदल गई है. अब बच्चे साइकिल नहीं मांगते बल्कि महंगे मोबाइल फोन, गैजेट्स या फिर महंगी गाड़ियों की डिमांड करते हैं. अब इसी से जुड़ा सोशल मीडिया पर एक मज़ेदार पोस्ट वायरल हो रहा है. एक रेडिट यूजर ने दावा किया है कि कैसे उसके पापा ने एक बढ़िया कॉलेज में एडमिशन मिलने पर उसे अपनी 40 प्रतिशत सैलरी हर महीने देने वाला कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया है.

वायरल हो रहा ये पोस्ट रेडिट हैंडल r/JEENEETards से 19 फरवरी को शेयर किया गया. जिसके कैप्शन में लिखा है- मेरे पापा ने एक एलान किया है. उन्होंने एक लेटर में लिखा है कि अगर बेटा IIT, NIT, IIIT या BITSAT जैसे किसी टॉप कॉलेज में एडमिशन लेता है, तो वह अपनी सैलरी का 40% हर महीने रिटायरमेंट तक उसे देते रहेंगे. लेकिन अगर किसी टियर-2 या टियर-3 कॉलेज में गया, तो फिर बेटे को अपनी 100% सैलरी जिंदगीभर पापा को देनी होगी.

Advertisement

Posts from the jeeneetards
community on Reddit

बस फिर क्या था, ये मज़ेदार पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और साथ ही इस पर लोगों के रिएक्शन की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने मज़ाक में लिखा- मेरे पापा ने कहा था कि अगर मैं IIT में चला गया तो वो नौकरी से रिटायर हो जाएंगे. दूसरे ने लिखा- बढ़िया रिटायरमेंट प्लान है. तीसरे यूजर ने लिखा- मान लो तुमने पापा को अपनी पूरी सैलरी दी और वो उसे कहीं इंवेस्ट कर दें, फिर 10 साल बाद वो पैसा वापस देकर कहें- बेटा, ये रहा तुम्हारा प्यार भरा रिटर्न.

Advertisement

वहीं कुछ यूजर्स ने इस पोस्ट को सीरियसली ले लिया. जिसके बाद रेडिट यूजर ने सफाई देते हुए कहा- दरअसल, ये हमारी फैमिली में हल्के-फुल्के अंदाज़ में होने वाला एक फनी डिक्लेरेशन है. इससे पहले मैं भी 10वीं में 90 प्रतिशत लाने के लिए ऐसी ही डिक्लेरेशन लिख चुका हूं, क्योंकि मेरे पापा को सबकुछ लिखित में चाहिए और यही उनका स्टाइल है. 

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Delhi में बेसहारा गायों पर बिल लाने की तैयारी है | CM Rekha Gupta | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article