किसान ने पुरानी बाइक से बना दिया ट्रैक्टर, लोगों को पसंद आया ये जुगाड़, अब हर कोई खरीदने को है तैयार

Jugaad Video: वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक किसान ने पुरानी बाइक से ट्रैक्टर बना डाला. और ट्रैक्टर भी ऐसा जो किसान का हर काम आसानी से कर सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
किसान ने पुरानी बाइक से बना दिया ट्रैक्टर, लोगों को पसंद आया ये जुगाड़

Jugaad Video: सोशल मीडिया पर कब, क्या वायरल हो जाए, इस बात का अंदाज़ा कोई भी नहीं लगा सकता है. कभी कोई कार को हेलीकॉप्टर बना देता है, तो कभी कोई जुगाड़ से ईंट से कूलर बना देता है. अब एक ऐसा ही नया जुगाड़ वीडियो (Jugaad Video) वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई हैरान है. इस वीडियो में एक शख्स ने जुगाड़ से कुछ ऐसा किया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक किसान ने पुरानी बाइक से ट्रैक्टर बना डाला. और ट्रैक्टर (Tractor) भी ऐसा जो किसान का हर काम आसानी से कर सकता है. 

सोशल मीडिया पर इस ट्रैक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि एक शख्स ने अपनी पुरानी स्प्लेंडर बाइक को मोडिफाई करवा के उसे एक मिनी ट्रैक्टर में बदल दिया है. कहने का मतलब है कि बाइक पर थोड़ा सा खर्च करके शख्स ने घर पर ही ट्रैक्टर बना लिया है. शख्स ने बाइक के पिछले टायर को हटवाकर उसकी जगह खेत जोतने वाला हल लगवा दिया है. साथ में दो टायर जोड़कर बाइक को ही मिनी ट्रैक्टर का लुक दे दिया है. इतना ही नहीं, शख्स अपने इसी मिनी ट्रैक्टर से अपने खेत भी जोत रहा है. ट्रैक्टर की तरह छाया करने के लिए इस मिनी ट्रैक्टर पर एक शेड भी लगाया गया है. 

देखें Video:

Advertisement

वायरल वीडियो देखने के बाद लोग किसान के जुगाड़ और उसके दिमाग दोनों की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर krishna_krishi_yantra नाम के पेज से शेयर किया गया है. इस पेज पर आप शख्स के ऐसे ही और भी वीडियो देखेंगे जिसमें वो इस मिनी ट्रैक्टर से खेत जोतते हुए भी नज़र आ रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि अगर दिमाग हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है. एक यूजर ने लिखा- भाई ने तो सारे इंजीनियर्स को मात दे दी. दूसरे ने लिखा- कम पैसों में ही शानदार ट्रैक्टर बना डाला. एक ने कहा- भाई मुझे भी चाहिए ऐसी मशीन. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट सेक्शन में बताइए.
 

Advertisement

कान्स एक्सक्लूसिव: एक्टर विजय वर्मा बोले, "निर्देशक मुझसे ज्यादा मुझमें ढूंढते हैं"

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Case में आरोपी के Fingerprint हुए मैच, Arvind Kejriwal की सुरक्षा से हटी Punjab Police