Watch: किसान ने लगाया गजब का जुगाड़, उगा दिया 1158 किलो का कद्दू

Pumpkin OF 1158 Kilogram: हाल ही में स्कॉट एंड्रस नाम के एक किसान ने न्यूयॉर्क में आयोजित 'द ग्रेट कद्दू फार्म' में वार्षिक विश्व कद्दू वजन प्रतियोगिता जीत ली. इस कद्दू का वजन 2554 पाउंड यानि करीब 1158 किलोग्राम बताया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कभी देखा है 1158 किलो का कद्दू ? किसान ने बताई ट्रिक

Farmer Grows 1158 Kilogram Pumpkin: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियोज और फोटोज वायरल होते रहते हैं, जिसे देखकर शायद आपको पहली नजर में अपनी ही आंखों पर यकीन ना हो. अक्सर कई बार प्रकृति की बनाई हुई चीजों के रंग और आकार में हुए परिवर्तन को देख हैरानी होती है. हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आ रहा है, जो इन दिनों चर्चा में है. दरअसल, हाल ही में एक 1158 किलोग्राम के कद्दू ने लोगों को हैरत में डाल दिया है, जिसे देखकर कुछ सेकंड के लिए आप भी अपनी नजरें इस पर से हटा नहीं पाएंगे.

अक्सर आपने देखा या सुना होगा कि, कोई सब्जी या फल अपने सामान्य आकार से थोड़ा ज्यादा उग गई है. कई बार तो ये प्राकृतिक तौर पर इतने बड़े आकर में उग आते हैं कि, रिकॉर्ड बन जाते हैं. हाल ही में अमेरिका के न्यूयॉर्क में कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब यहां एक किसान ने 1158 किलोग्राम का एक ही कद्दू उगा दिया. वहीं इस कद्दू को प्रदर्शनी में भी रखा गया. दरअसल, बीते 2 अक्टूबर को स्कॉट एंड्रस नाम के एक किसान ने न्यूयॉर्क में आयोजित 'द ग्रेट कद्दू फार्म' में वार्षिक विश्व कद्दू वजन प्रतियोगिता में जीत ली. इस कद्दू का वजन 2554 पाउंड यानि करीब 1158 किलोग्राम बताया जा रहा है. इसके लिए किसान को एक प्रमाण पत्र और 5500 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि दी गई. 

यहां देखें वीडियो

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News