दुनियाभर में भारतीयों की मेहमाननवाजी की कई कहानियां सुनने को मिल जाएगी. अक्सर माना भी जाता है कि मेहमानों (Guest) की आवभगत करने में भारतीयों का कोई सानी नहीं है. यूं तो जब भी किसी के घर में कोई मेहमान आता है तो उसके लिए कई तरह के पकवान (Food Item) बनाए जाते हैं ताकि उनके आदर-सत्कार में कोई कमीं न रहे. हाल ही में एक परिवार (Family) ने अपने दामाद की खास खातिरदारी कर देशभर में सुर्खियां बटोर ली. अब इस दावत के चर्चे हर जगह हो रहे हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के पश्चिम गोदावरी जिले के नरसापुरम का है. जहां एक परिवार ने मकर संक्रांति (Makar Sakranti) के मौके अपने होने वाले दामाद को शाही भोज कराया. इस शाही भोज में 365 प्रकार की डिशेज (व्यंजन) शामिल थीं. तेलुगू परंपरा में वार्षिक फसल उत्सव (मकर संक्रांति) पर दामाद को घर बुलाने की प्रथा है. इसी मौके पर इस परिवार ने अपने होने वाले दामाद को घर बुलाया और उसे तरह-तरह के पकवान परोसे.
इस शाही भोज में 30 अलग-अलग तरह की करी, चावल, बिरयानी (Biryani), पुलीहोरा, 100 विभिन्न तहर की मिठाईयां व गर्म और ठंडे पेय (ड्रिंक्स), पेस्ट्री, आइसक्रीम (Icecream) , बिस्कुट, फल, केक आदि शामिल थे. बताया गया कि यह जोड़ा त्योहार के बाद शादी के बंधन में बंधेगा. इस भव्य प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में दूल्हा और दुल्हन दोनों के परिवार के सदस्यों ने हिस्सा लिया था.
अब ये खबर सोशल मीडिया (Social Media) पर भी काफी सुर्खियां बटोर रही है. आलम ये है कि कुछ लोग तो इस खबर को सोशल मीडिया पर साझा भी कर रहे हैं. इसके साथ ही कई लोगों ने खबर पढ़ने के बाद हैरानी भी जताई. असल में कुछ लोगों का मानना था कि कोरोना के दौर में जब इंसान को खाने को नसीब नहीं हो रहा है, तब ऐसी दावतें देखना वाकई हैरतभरा है.